Advertisment

CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने किये कई IAS ऑफिसरों के तबादले

author-image
Gourav Sharma
CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने किये कई IAS ऑफिसरों के तबादले

रायपुर:  एक लंबे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का नाम शामिल है।  चुनावों से पहले ये तबादले कई बात के संकेत दे रहे हैं।

Advertisment

CG IAS Transfer listआपको बता दें प्रशासन के द्वारा जारी इस आदेश में आईएएस कार्तिकेय गोयल,एस प्रकाश सहित 6 अफसरों का नाम शामिल है। यह आदेश नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी​ किया गया है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

  1. एस प्रकाश को सचिव, ग्रामोद्योग का प्रभार
  2. कार्तिकेय गोयल को पंचायत संचालक का प्रभार
  3. अभिजीत सिंह बनाए गए प्रबंध संचालक,मेडिकल सर्विसेज कॉरेपोरेशन
  4. चंद्रकांत वर्मा CEO,RDA
  5. मयंक चतुर्वेदी प्रबंध संचालक, रायपुर स्मार्ट सिटी
  6. देवेश कुमार ध्रुव जिपं,CEO नारायणपुर
Advertisment
चैनल से जुड़ें