Advertisment

छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार: रोहित यादव को पर्यटन, अंकित आनंद को मिला वाणिज्यिक कर विभाग

CG IAS Posting: छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, रोहित यादव को पर्यटन, अंकित आनंद को मिला वाणिज्यिक कर विभाग

author-image
Harsh Verma
CG IAS Posting

CG IAS Posting: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से पांच आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियों (Additional Charges) से नवाजा है। इस नए आदेश के तहत प्रदेश के महत्वपूर्ण विभागों में अनुभव और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए इन अधिकारियों की भूमिका को विस्तार दिया गया है।

Advertisment

डॉ. रोहित यादव को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की कमान

डा. रोहित यादव बनाए गए ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के  चेयरमैन ~ industrialpunch

2002 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. रोहित यादव (IAS Dr. Rohit Yadav) वर्तमान में ऊर्जा विभाग के सचिव हैं। उन्हें अब पर्यटन और संस्कृति विभाग (Tourism and Culture Department) की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। इससे पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

अविनाश चंपावत को जनशिकायत निवारण विभाग सौंपा गया

IAS अविनाश की छत्तीसगढ़ वापसी: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 5 साल तक दिल्ली  में रहे, इस जिले के कलेक्टर रह चुके हैं - Haribhoomi

2003 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश चंपावत (IAS Avinash Champawat) पहले से ही राजस्व और आपदा प्रबंधन तथा सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की कमान संभाल रहे हैं। अब उन्हें जनशिकायत निवारण विभाग (Public Grievance Redressal Department) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

अंकित आनंद को मिला वाणिज्यिक कर विभाग

अंकित आनंद आईएएस बने विशेष सचिव (आईसी), ऊर्जा विभाग, छत्तीसगढ़ - Elets eGov  | Elets

2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद (IAS Ankit Anand) आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव हैं। अब वे वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग (Commercial Tax – Registration) का अतिरिक्त दायित्व भी निभाएंगे। इससे राजस्व संग्रहण व्यवस्था और पारदर्शिता में सुधार की अपेक्षा है।

Advertisment

हिमशिखर गुप्ता को श्रम और खेल विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी

IAS to handle Remedesvir's front in Chhattisgarh; IAS Himachal Khan Gupta  responsible for drug control and distribution | रेमडेसिविर अब IAS अफसर की  निगरानी में: छत्तीसगढ़ में IAS हिमशिखर गुप्ता को ...

2007 बैच के आईएएस हिमशिखर गुप्ता (IAS Himshikhar Gupta) गृह सचिव होने के साथ अब उन्हें खेल एवं युवा कल्याण (Sports and Youth Welfare) तथा श्रम विभाग (Labour Department) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह खेल विकास और श्रमिक कल्याण के लिए अहम साबित हो सकता है।

चंदन कुमार बने एनआरडीए के नए सीईओ

छत्तीसगढ़ शासन ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के

2011 बैच के आईएएस अधिकारी चंदन कुमार (IAS Chandan Kumar) को नया रायपुर विकास प्राधिकरण (Naya Raipur Development Authority – NRDA) का सीईओ बनाया गया है। वे अपनी पूर्व जिम्मेदारियों को भी जारी रखेंगे। सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यह पद रिक्त हुआ था।

यह भी पढ़ें: रायपुर में ACB की कार्रवाई: रविशंकर विश्वविद्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ाया, रिटायर्ड कर्मचारी से इसलिए मांगी थी घूस

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें