Advertisment

छत्तीसगढ़ के IAS केसी देवसेनापति को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी: कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी में निभाएंगे अहम भूमिका

IAS KC Devasenapathi: छत्तीसगढ़ के IAS केसी देवसेनापति को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी में निभाएंगे अहम भूमिका

author-image
Harsh Verma
IAS KC Devasenapathi

IAS KC Devasenapathi: केंद्र सरकार ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वरिष्ठ और अनुभवी आईएएस अधिकारी केसी देवसेनापति (IAS KC Devasenapati) पर भरोसा जताया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें कोस्टल एग्रीकल्चर अथॉरिटी, चेन्नई में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) पद पर नियुक्त किया है।

Advertisment

यह नियुक्ति मत्स्य पालन विभाग के अंतर्गत की गई है, और देवसेनापति को पे मैट्रिक्स लेवल 14 (Pay Matrix Level 14) पर नियुक्त किया गया है। यह आदेश 18 अगस्त 2028 तक या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

छत्तीसगढ़ के जिलों से दिल्ली तक का सफर

केसी देवसेनापति, 2007 बैच के आईएएस अधिकारी (IAS Batch 2007) हैं और उन्होंने 18 अगस्त 2007 को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश लिया था। वे बीजापुर जिला पंचायत के सीईओ (CEO Bijapur Zila Panchayat) से लेकर दंतेवाड़ा (Dantewada) और सूरजपुर (Surajpur) जैसे संवेदनशील जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। इन इलाकों में उनका कार्यकाल प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद अहम रहा है।

इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ में चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य योजना आयोग के सदस्य, और विशेष सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं, वे अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Advertisment

देखें आदेश-

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें