Advertisment

CG IAS IPS Transfer List : 13 आईएएस, 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

CG IAS IPS Transfer List : 13 आईएएस, 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 13 IAS, seven IPS officers transferred in administrative reshuffle

author-image
Bansal News
CG IAS IPS Transfer List : 13 आईएएस, 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को तबादला का आदेश जारी किया गया।

Advertisment

उन्होंने बताया कि रायगढ़ की जिलाधिकारी रानू साहू को कृषि विभाग की संयुक्त सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड की प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गयी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित कोयला लेवी घोटाले से जुड़े धनशोधन में उनके विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। साहू के अलावा बेमेतरा, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) के जिलाधिकारियों को भी नए पदस्थापन दिए गए हैं।

बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) पारुल माथुर को रायपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक (एसीबी मुख्यालय) बनाया गया है। उनकी जगह संतोष कुमार सिंह लेंगे, जो कोरबा के एसपी के रूप में तैनात हैं। दंतेवाड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल को जीपीएम के एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि राजनांदगांव के पुलिस प्रमुख प्रफुल्ल ठाकुर को एसपी (मुख्यमंत्री सुरक्षा) के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

transfer IAS transfer IAS Transfer in MP mp transfer news cg ias officer transfer news cg ias transfer news cg ifs transfer news chhattisgarh transfer news ias officer transfer ias officer transfer 2020 news ias officer transfer news ias officers transfer news ias transfer list ias transfer news latest transfer news mp ias transfer news 13 IAS CG IAS IPS Transfer List cg police transfer list chattisgarh transfer news chhattisgarh ias officer transfer ips transfers in chhattisgarh seven IPS officers transferred in administrative reshuffle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें