Advertisment

CG DA Hike: छत्तीसगढ़ में इन अधिकारियों का DA बढ़ा, सरकार ने दी मंजूरी; अब केंद्र के बराबर मिलेगा महंगाई भत्ता

CG DA Hike: छत्तीसगढ़ सरकार ने IAS और IPS अधिकारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। 1 जुलाई 2025 से नए भत्ते लागू होंगे, केंद्र सरकार की दरों के अनुरूप 58% DA।

author-image
Shashank Kumar
DA Hike Big Breaking: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! यहां सरकार ने बढ़ाया 4 फीसदी महंगाई भत्ता

हाइलाइट्स 

  • IAS-IPS अफसरों का DA 58% हुआ
  • केंद्र के समान दरें लागू होंगी
  • 1 जुलाई 2025 से प्रभावी आदेश
Advertisment

CG DA Hike: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की है। सरकार ने केंद्र सरकार की नई दरों के अनुरूप 1 जुलाई 2025 से संशोधित भत्ते लागू करने की मंजूरी दे दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद अब राज्य में कार्यरत सभी अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों को बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलेगा।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1986079674552946884

CG DA Hike

केंद्र सरकार की दरों पर 58% हुआ महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% करने का निर्णय लिया था, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी है। इसी के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य में पदस्थ IAS, IPS और IFS अधिकारियों पर अखिल भारतीय सेवाएं (महंगाई भत्ता) नियम, 1972 के तहत नई दरें लागू करने की स्वीकृति दी है। अब राज्य के अधिकारी भी केंद्र के समान 58% की दर से DA प्राप्त करेंगे। इससे उन्हें हर महीने वेतन के साथ अतिरिक्त आर्थिक राहत मिलेगी।

Advertisment

[caption id="attachment_926486" align="alignnone" width="742"]CG DA Hike CG DA Hike[/caption]

एरियर्स की तैयारी, गलत भुगतान पर वसूली के निर्देश

नए आदेश के मुताबिक, महंगाई भत्ता अधिकारी के वेतन मैट्रिक्स में तय मूल वेतन के आधार पर गणना किया जाएगा। किसी भी विशेष या व्यक्तिगत वेतन को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अधिकारी को आदेश के विपरीत अतिरिक्त भुगतान किया गया तो उसकी राशि की वसूली की जाएगी। वहीं, बढ़े हुए भत्ते से जुड़े एरियर्स के भुगतान की जिम्मेदारी विभागीय कार्यालयों को दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Surajpur: जिस युवक का कर रहे थे क्रियाकर्म वो जिंदा घर लौटा, 3 दिन पहले दफनाई थी लाश

IAS-IPS अधिकारियों को मिलेगी आर्थिक राहत

इस निर्णय से राज्य में कार्यरत IAS, IPS और IFS अधिकारियों को केंद्र के समान आर्थिक राहत मिलेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों के मनोबल और वित्तीय स्थिरता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सरकार ने पिछले कुछ महीनों में कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में कई फैसले लिए हैं, जिससे प्रशासनिक तंत्र में सकारात्मक संदेश गया है।

ये भी पढ़ें:  Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की 69 लाख बहनों को मिला तोहफा! उपराष्ट्रपति ने जारी की महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त

Advertisment
CG IAS IPS DA hike 2025 छत्तीसगढ़ महंगाई भत्ता Chhattisgarh DA news IAS salary update IPS DA increase केंद्र सरकार के समान भत्ता Chhattisgarh latest government order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें