Advertisment

CG IAS Central Deputation: 2004 कैडर के दो अधिकारियों को कृषि और आयुष मंत्रालय में बड़ी जिम्‍मेदारी, कौन है ये दंपती?

CG IAS Central Deputation: छत्तीसगढ़ कैडर 2004 बैच के IAS दंपती अन्बलगन पी और अलरमेलमंगई डी को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्र की नियुक्ति समिति ने दोनों अधिकारियों को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG IAS Central Deputation

CG IAS Central Deputation

CG IAS Central Deputation: छत्तीसगढ़ कैडर 2004 बैच के IAS दंपती अन्बलगन पी और अलरमेलमंगई डी को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्र की नियुक्ति समिति ने दोनों अधिकारियों को संयुक्त सचिव (CG IAS Central Deputation) के पद पर नियुक्त किया है। अन्बलगन पी को कृषि मंत्रालय, जबकि अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में तैनाती मिली है।

Advertisment

अन्बलगन पी ने UPSC 2003 में पास की थी। इसके बाद 2004 में सेवा में आए और छत्तीसगढ़ में रहकर कई जिम्मेदारियां संभालीं। वे सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा, कोरिया, बिलासपुर रहे। इसके बाद कलेक्टर जांजगीर, जगदलपुर और बिलासपुर रहे।

इन विभागों की जिम्‍मेदारी भी संभाली

इसके साथ ही खनिज विभाग में माइनिंग डायरेक्टर (CG IAS Central Deputation) और स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन के एमडी भी रह चुके हैं। स्वास्थ्य, जनसंपर्क, मार्कफेड जैसे विभागों की कमान भी संभाली। बाद में वे जल संसाधन, धार्मिक न्यास, पर्यटन और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव भी रहे। 2019 में वे सचिव पद पर प्रमोट हुए और अब केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं।

CG IAS Central Deputation

ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Entry: छत्‍तीसगढ़ में दंतेवाड़ा से मानसून की एंट्री; बस्‍तर में 6 गुना ज्‍यादा बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट

Advertisment

आयुष मंत्रालय की मिली IAS अलरमेलमंगई डी को जिम्मेदारी

अलरमेलमंगई डी भी 2004 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने भी 6 सितंबर 2004 को सेवा जॉइन की थी। उनकी प्रमुख उपलब्धियां है उनमें कलेक्टर कांकेर, महासमुंद और रायगढ़। भौमिकी व खनिकर्म संचालनालय की प्रमुख भी रहीं। नगरीय प्रशासन, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, रोजगार और श्रम विभाग में भी सचिव रहीं। खास बात यह है कि वे छत्तीसगढ़ की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त सचिव भी बनीं। अभी वे भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं और अब उन्हें आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव का दायित्व मिला है।

ये खबर भी पढ़ें: Wheat Price Today: एमपी में 1400 रु/क्विं पहुंचा गेहूं का भाव, किसानों की बढ़ी चिंता, जानें किस मंडी में क्या है रेट?

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

ministry of Agriculture ayush ministry Central Deputation IAS Anbalagan P IAS Alarmelmangai D
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें