Advertisment

छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस का पहला मामला आया: तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

CG HMPV Virus Cases: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस का पहला मामला आया, तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

author-image
Harsh Verma
CG HMPV Virus Cases

CG HMPV Virus Cases: छत्तीसगढ़ में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस का पहला मामला सामने आया है। बिलासपुर संभाग में एक तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि यह वायरस छत्तीसगढ़ में पहली बार पाया गया है और यह मामला कोरबा जिले से है। 27 जनवरी से बच्चा बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। बच्चा स्थिर है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इसके साथ ही बिलासपुर और कोरबा जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बच्चे को सर्दी, खांसी और बुखार की थी समस्या

बच्चे को सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या थी। बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि कोरबा जिले के निवासी इस तीन वर्षीय बच्चे को जब राहत नहीं मिली, तो 27 जनवरी को उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

HMPV not new emerging virus, residents advised to take precautions - Global Times

बच्चे में HMPV संक्रमण की संभावना को ध्यान में रखते हुए उसका सैंपल रायपुर के एम्स में जांच के लिए भेजा गया, जहां उसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।

Advertisment
बच्चे की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा

बच्चे को अस्पताल में अन्य मरीजों से अलग रखा गया है और शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुशील कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर तिवारी ने बताया कि बच्चे की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है, इसलिए उसे रायपुर के एम्स रेफर करने पर विचार किया जा रहा है।

कोरबा जिले में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों की निगरानी की जा रही है, और संक्रमित बच्चे के परिवार के अन्य तीन बच्चों को भी ट्रैक किया गया है, लेकिन उनमें से किसी में भी वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण के नए नियम को हाईकोर्ट में चुनौती: HC ने सरकार और निर्वाचन आयोग से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें