Advertisment

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- भिलाई में भाजपा और अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यालय चोरों के निशाने पर

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- भिलाई में भाजपा और अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यालय चोरों के निशाने पर...

author-image
Bansal News
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- भिलाई में भाजपा और अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यालय चोरों के निशाने पर

भिलाई। छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिले कहे जाने वाले दुर्ग में फिर एक बार कबाड़ा चोरों के हौसले बुलंद है। कबाड़ा चोरों ने भिलाई के भाजपा कार्यालय को भी नही छोड़ा। बीती रात भाजपा कार्यालय में कबाड़ा चोर चोरी करने पहुंच गए। वहां रखे लोहे के एंगल को रिक्शे में रख लिया, लेकिन जब कार्यालय के चौकीदार और उसकी पत्नी ने चोरों को देखा तो हल्ला मचाया। इसी बीच वहां से रिक्शा छोड़ भाग गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

Advertisment

इसी मामले को लेकर गुरुवार के दिन भाजपा जिला मंत्री जयप्रकाश यादव अपने साथियों के साथ सुपेला थाना पहुंचे और ज्ञापन देकर कार्यालय के आसपास गश्त बढ़ाने की मांग की। इधर, थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने भाजपाइयों को कालोनी वालो के साथ मिलकर कार्यालय और आसपास कैमरे लगाने को कहा, ताकि असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

सुकमा: एराबोर दुष्कर्म मामले में बंद बुलाया

सुकमा। एराबोर दुष्कर्म मामले को लेकर आदिवासी समाज ने बंद बुलाया है। 28 जुलाई(शुक्रवार) को सर्व आदिवासी समाज ने सुकमा जिला बंद का ऐलान किया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर असंतोष जताया है। बीईओ, बीआरसी समेत जिला स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

कोरबा: भूविस्थापितों को घर खाली करने नोटिस

कोरबा। बरसात के मौसम में भूविस्थापितों को घर खाली करने नोटिस दिए गए हैं। गेवरा–पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर के विस्तार के रेल प्रशासन ने यह नोटिस जारी किया है। इसके बाद से प्रभावितों को बेघर होने की चिंता सता रही है। दीपका इलाके के कृष्णा नगर और गोबरघोरा के ग्रामीण नोटिस का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

Advertisment

सुकमा: शबरी नदी का जल स्तर बढ़ने लगा

सुकमा। शबरी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। कोंटा तेलंगाना बॉर्डर में NH पर 3 फिट पानी चढ़ गया। NH जाम होने से तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक से सम्पर्क टूट सकता है। बढ़ते जल स्तर को देख प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

जशपुर: पूर्व राज्यसभा सांसद की गाड़ी पर हमला

जशपुर। पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से हमला किया। वे अपने परिवार के साथ ओडिशा के राउलकेला से लौट रहे थे। बता दें कि रणविजय बिजेपी से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। जशपुर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।

भिलाई: मोबाइल यूनिट के थमे पहिये

भिलाई। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल यूनिट के पहिए थम गए हैं। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि स्टाफ का तीन साल से वेतन नहीं बढ़ा है। हर साल 10 परसेंट वेतन बढ़ाने की बात हुई थी। छत्तीसगढ़ के हर जिले में स्टाफ ने काम बंद कर दिया है।

Advertisment

भाटापारा: कीटनाशक दवा खाने से 10 पशुओं की मौत

भाटापारा। खुले में फेंकी गई एक्सपायरी कीटनाशक दवा खाने से 10 पशुओं की मौत हो गई। मामले में भाटापारा Sdm नरेंद्र बंजारा ने जांच के आदेश दिए हैं।

नारायणपुर: आई फ्लू प्रकोप से बढ़ रहे संक्रमित

नारायणपुर। आई फ्लू के प्रकोप से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक कथित आंकड़े के मुताबिक नारायणपुर जिले में लगभग 50 लोग संक्रमित हैं। स्कूल कॉलेज में चेतावनी देते हुए इलाज के लिए डॉक्टर की टीम पहुंच रही है।

सुकमा: 6 साल की मासूम से ज्यादती पर बड़ी कार्रवाई

सुकमा। 6 साल की मासूम बच्ची के साथ ज्यादती के मामले में सुकमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। पोटाकेबिन में कार्यरत भृत्य का पति माड़वी हिड़मा आरोपी निकला है। मामले में कन्या आवासीय पोटाकेबिन की अधीक्षिका के खिलाफ भी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

भिलाई: पोस्टर उतारने को लेकर बवाल

भिलाई। सर्कुलर मार्केट में हिन्दू संगठन के झंड़े, बैनर, तोरण, पोस्टर उतारने को लेकर बवाल मच गया। नगर निगम द्वारा गंदी गाड़ियों में बैनर-पोस्टर फेंकने पर हिंदूवादी संगठन भड़क गए। विरोध में छावनी थाने पहुंचकर घेराव किया गया। एफआईआर करने की मांग की गई।

अम्बिकापुर: 17 वर्षीय किशोरी की मौत पर हंगामा

अम्बिकापुर। शहर के निजी एकता हॉस्पिटल में 17 वर्षीय दिया कश्यप नाम की किशोरी के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि किशोरी के लिए गलत रक्त समूह चढ़ाने के बाद उसकी मौत हुई है। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के रहने वाले पीड़ित परिवार ने एफआईआर कराने की मांग की है।

कवर्धा: स्कूल के 08 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

कवर्धा। ग्राम दलपुरवा सरकारी स्कूल के 08 बच्चों को अचानक बिगड़ी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में संजीवनी 108 की मदद से सीएचसी पिपरिया में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्चों की तबीयत बिगड़ने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Advertisment

दुर्ग: गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 20 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख है, जब्त किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

अम्बिकापुर: कांग्रेस कार्यालय में चोरी

अम्बिकापुर। शहर में चोरों का आतंक है। चोरों ने अंबिकापुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हाथ साफ कर दिया। भवन के बाथरूम के रोशन दान से चोर घुसे और समान ले उड़े। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हृदय स्थल घड़ी चौक राजीव भवन कॉग्रेस कार्यालय है।

महासमुंद: कर्ज से दबे किसान ने की आत्महत्या

महासमुंद। किसान कन्हैया लाल सिन्हा पिता बिसाहू सिन्हा 65 वर्ष ने कर्ज का कारण आत्महत्या कर ली। एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिका है कि किसानी में उसे नुकसान हो रहा था। शासन व बीमा कंपनियों से उसे कोई लाभ नहीं मिल रहा था। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम फिरगी का है।

Advertisment

जशपुर: धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई

जशपुर। प्रदेश में 54 करोड़ 38 लाख रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की गई है। चिटफंड कंपनी विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड का डायरेक्टर फूलचंद बिशे को जशपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। जशपुर जिले में 1 करोड़ 60 लाख रुपयों की धोखाधड़ी सामने आई है। जशपुर के अलावा सरगुजा, जांजगीर,कोरबा,कोरिया,बलौदाबाजार, रायपुर, बलरामपुर जिले से भी ठगी की गई है।

पखांजूर: अति संवेदनशील गांव पीव्ही 97 दुर्गापुर पहुंचे विधायक

पखांजूर। अति संवेदनशील गांव पीव्ही 97 दुर्गापुर में विधायक अनूप नाग पहुंचे। यहां स्कूली बच्चे ने विधायक से शिक्षक की मांग की। यहां माध्यमिक शाला में 86 बच्चों के लिए शिक्षक नहीं है। एक अतिथि शिक्षक के भरोसे स्कूल चल रहा है। विधायक ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अधिकारी से बात करते हुए तत्काल शिक्षक की व्यवस्था करने की बात कही है।

जांजगीर चाम्पा: पटरी से उतरी चलती मालगाड़ी

जांजगीर चाम्पा। छग के जांजगीर चाम्पा में अकलतरा से नैला की ओर आ रही चलती मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके चलते दर्जनभर डिब्बे अस्त-व्यस्त हो गए। मालगाड़ी के डिब्बे दो ट्रैक पर जा पहुंचे हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मनेन्द्रगढ़: पानी में डूबे तीन घरों का किया निरीक्षण

मनेन्द्रगढ़। विधायक व नगर पालिका की टीम ने वार्ड क्रमांक 14 में पानी में डूबे तीन घरों का निरीक्षण किया। इस दौरान बारिश के पानी से तीन घरों में घुटने से ऊपर तक पानी भरा था। पानी निकासी न होने के कारण वार्डवासी परेशान थे। नगर पालिका को इस मामले में निर्देश दिए गए हैं।

भिलाई: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

भिलाई। बाइक चोरों के गिरोह का दुर्ग पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से चोर बाइक चोरी किया करते थे। आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए कीमत के 8 वाहन बरामद किए गए हैं। एक अपचारी बालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

सक्ति: 14 लाख की नशीली दवा जब्त

सक्ति। सक्ति पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 14 लाख रुपए की नशीली दवा जब्त की है। ट्रक में 864 लीटर नशीली दवा परिवहन की जा रही है। मामले में 2 आरोपियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।

यह भी पढ़ें- 

Dhirendra Shastri: प्रवचन के दौरान दिया बड़ा बयान, ब्रिटेन से कोहिनूर हीरा वापस लाएंगे पं. धीरेन्द्र शास्त्री

अब तक नहीं सुलझी ब्यूटीशियन मामले की गुत्थी, पिता ने लगाए कई आरोप

Business Ideas: हर घर में डिमांड में रहने वाले इस बिज़नेस को करें शुरु, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Indore News: MP के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! विश्वकप से पहले इंदौर में टकराएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

Supreme Court: ED निदेशक का कार्यकाल विस्तार को मिली मंजूरी, इस दिन तक पद पर बने रहेंगे

cg hindi news, cg news, bjp, congress, office, thieves, target, Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार, 

raipur samachar Congress CG hindi news CG news bjp Chhattisgarh Breaking News Today Cg breaking news in Hindi Cg breaking news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें