/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cg-vidhansabha.jpg)
रायपुर। CG MLA News: छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार ने विधायकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनका रेल और विमान यात्रा भत्ता बढ़ाया है। जिसके बाद अब विधायकों का भत्ता 2 लाख रुपये बढ़कर 10 लाख हो गया है। यानि अब विधायक 10 लाख रुपये तक की उड़ान भर पाएंगे।
साल भर में कर पाएंगे 10 लाख रुपये की यात्रा
आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बढ़ाए गए यात्रा भत्ते के फायदे वर्तमान के साथ—साथ पूर्व विधायकों को भी मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यानि अब यहां के विधायक उड़ान और रेल यात्रा पर सालभर में 10 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। तो वहीं पूर्व विधायकों का भत्ता एक लाख रुपये बढ़ाया गया है। इससे पूर्व विधायक अब हर साल 5 लाख रुपये तक रेल और वायु यात्रा कर सकेंगे।
राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
राज्य सरकार द्वारा विधायकों के रेल और यात्रा भत्ता बढ़ाए जाने संबंधी आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। इसमें वर्तमान और पूर्व विधायकों का भत्ता बढ़ाया गया है। आदेश अनुसार विधायकों का भत्ता 8 लाख से बढ़कार 10 लाख तो वहीं पूर्व विधायकों की पात्रता 4 से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
मानसून सत्र में पारित हुआ विधेयक
आपको बता दें सीजी में मानसून सत्र चल रहा है। जिसमें विधायकों और पूर्व विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाने के लिए विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान संशोधन विधेयक पारित किया गया है। इसके अनुसार वर्तमान विधायकों का भत्ता 8 लाख से बढ़कार 10 लाख कर दिया गया है। विधायक संशोधन में पूर्व विधायकों को भी शामिल किया गया है। विधयेक पारित होने के बाद इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/सीजी-में-विधायकों-का-महंगाई-भत्ता-बढ़ाने-का-आदेश-राज्य-शासन-ने-जरी-कर-दिया-है-397x559.jpg)
CG MLAs Yatra bhatta increased, cg hindi news, cg breaking news, bansal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें