/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-CG-Education-News.webp)
Chhattisgarh (CG) Education News
हाइलाइट्स
- कॉलेज तीन गुना, विद्यार्थी 2.6 गुना बढ़े
- 50 नए सरकारी कॉलेज खुले
- 3550 शिक्षक पद अब भी खाली
Chhattisgarh (CG) Education News: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्षों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। वर्ष 2000-01 में जहां केवल 116 महाविद्यालय थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 335 हो गई है, यानी लगभग तीन गुना विस्तार। विद्यार्थियों की संख्या भी 82 हजार से बढ़कर करीब 2.95 लाख तक पहुंच गई है।
यह वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि अब शिक्षा केवल शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि गांवों और जनजातीय अंचलों तक पहुंच चुकी है। राज्य के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का दायरा बढ़ा है और समावेशी शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं।
जनजातीय और ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का विस्तार
[caption id="attachment_924574" align="alignnone" width="1111"]
Chhattisgarh (CG) Education News[/caption]
राज्य में जनजातीय अंचलों में कॉलेजों की संख्या 40 से बढ़कर 128 हो गई है। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या में भी तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है। महिला शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य ने बड़ी छलांग लगाई है, जहां पहले लिंगानुपात 1000/575 था, वहीं अब यह 1000/2003 हो गया है। यह बदलाव बताता है कि शिक्षा के माध्यम से महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण में निरंतर सुधार हुआ है।
कॉलेजों के विस्तार में 2023-24 रहा सबसे अहम वर्ष
छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 9 राजकीय विश्वविद्यालय और 17 निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं। राज्य में 335 सरकारी कॉलेज और 323 निजी कॉलेज चल रहे हैं। सत्र 2018-19 से कॉलेजों की संख्या में तेजी आई और वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 50 नए शासकीय कॉलेज खोले गए। वर्ष 2001 में जहां केवल 98 स्नातक कॉलेज थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 271 हो चुकी है। स्नातकोत्तर कॉलेज की संख्या 18 से बढ़कर 64 हो गई है, जबकि महिला कॉलेज अब 15 से बढ़कर 38 हो चुके हैं।
25 वर्षों में छात्राओं की संख्या साढ़े छह गुना बढ़ी
छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा में नामांकन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ है। वर्ष 2000-01 में जहां 82,141 विद्यार्थी नामांकित थे, वहीं 2024-25 तक यह आंकड़ा 2,95,743 तक पहुंच गया।
छात्राओं की संख्या 52,139 से बढ़कर 98,461 हो गई, यानी लगभग 89 प्रतिशत वृद्धि। वहीं, छात्रों की संख्या 30,002 से बढ़कर 1,97,282 तक पहुंची है। यह वृद्धि राज्य में शिक्षा के प्रसार और सामाजिक बदलाव की सशक्त तस्वीर पेश करती है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: कांग्रेस नेता अकबर खान ने वारदात से पहले आरोपी के साथ की थी मीटिंग, अब गिरफ्तार
शिक्षकों की कमी अब भी सबसे बड़ी चुनौती
हालांकि उपलब्धियों की इस यात्रा के बीच सबसे बड़ी चिंता का विषय शिक्षकों की कमी है। उच्च शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 3550 से अधिक शिक्षक पद अब भी खाली हैं। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो चुकी है, लेकिन कई कॉलेजों में अभी तक स्थायी प्राध्यापक नहीं हैं। लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया रुकी होने के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में इस अंतर को पाटना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश थमी, अब लौटेगी ठंड की दस्तक; रायपुर में बादल छंटे, धूप ने दी राहत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें