Advertisment

CG High Court:शिक्षकों के वेतनमान मामले में हाईकोर्ट सख्त, अधूरी तैयारी पर कोर्ट नाराज, 15 सितंबर तक सरकार से मांगा जवाब

CG High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षकों के वेतनमान विवाद पर सरकार से 15 सितंबर तक जवाब मांगा। 27 हजार से अधिक शिक्षकों ने याचिका दायर की है।

author-image
Shashank Kumar
CG High Court

CG High Court

हाइलाइट्स

  • 27 हजार शिक्षकों ने दायर की याचिका

  • हाईकोर्ट ने 15 सितंबर तक मांगा जवाब

  • सोना साहू केस बना बड़ा टर्निंग प्वाइंट

Advertisment

CG High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शिक्षकों के क्रमोन्नत वेतनमान (Time Scale Pay) को लेकर दाखिल की गई 300 याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य शासन की ओर से उपस्थित विधि अधिकारियों ने जवाब पेश करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब पहले से सुनवाई की तारीख तय थी, तो अधूरी तैयारी क्यों रही।

15 सितंबर तक पेश करना होगा जवाब

जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच ने राज्य सरकार को अंतिम मौका देते हुए 15 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों को भी रिप्लाई (Rejoinder) दाखिल करने की अनुमति दी है।

27 हजार से ज्यादा शिक्षक पहुंचे हाईकोर्ट

जानकारी के मुताबिक, अब तक प्रदेशभर के 27,000 से अधिक शिक्षकों (Teachers Petition) ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वे आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल शिक्षा विभाग और डीपीआई (DPI) ने समान प्रकरणों में भेदभाव किया है। इससे पहले शिक्षिका सोना साहू की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को क्रमोन्नत वेतनमान और एरियर (Arrears Payment) देने का आदेश दिया था।

Advertisment

सोना साहू केस बना टर्निंग प्वाइंट

हाईकोर्ट (CG High Court) के आदेश के बाद सरकार ने शिक्षिका सोना साहू को क्रमोन्नत वेतनमान और एरियर की राशि जमा कराई थी। इस फैसले को शिक्षकों के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट (Turning Point for Teachers) माना जा रहा है। इसके बाद हजारों शिक्षकों ने कोर्ट का रुख किया।

ये भी पढ़ें:  Raipur ACB Raid: छत्तीसगढ़ में मेडिकल बिल पास करने बाबू ने शिक्षक से मांगे 10 हजार रुपये, ACB मे रंगेहाथों किया गिरफ्तार

विभाग की अनदेखी के बाद शिक्षक फिर पहुंचे कोर्ट

सोना साहू केस के बाद जिन शिक्षकों ने तत्काल याचिका दायर की थी, उन्हें हाईकोर्ट ने विभाग में अभ्यावेदन (Representation) देने का निर्देश दिया था। लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग और DPI ने इन आवेदनों को खारिज कर दिया। अब ये शिक्षक भी फिर से हाईकोर्ट पहुंचे हैं।

Advertisment

शिक्षकों का कहना है कि वे वर्षों से क्रमोन्नत वेतनमान (Pay Scale Dispute) और एरियर्स की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब उन्हें उम्मीद है कि हाईकोर्ट के आगामी आदेश से हजारों शिक्षकों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh News: ऑनलाइन काम ठप, 142 पटवारियों पर गिरी गाज, 3 दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
arrears payment Chhattisgarh Education Department High Court Update chhattisgarh high court news Teachers Pay Scale Dispute Teachers Pay Scale Case Sona Sahu Case 27 thousand teachers petition DPI Pay Scale Dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें