Chhattisgarh High Court Summer Vacation 2025: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट 10 मई से 8 जून 2025 तक समर वेकेशन में रहेगा। इस दौरान आम मामलों की सुनवाई नहीं होगी, लेकिन जरूरी और आपात मामलों की सुनवाई के लिए “वेकेशन जज” की नियुक्ति की गई है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (ज्यूडिशियल) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
9 मई को रहेगा आखिरी कामकाजी दिन
हालांकि 10 मई शनिवार को अवकाश रहेगा, इसलिए हाईकोर्ट का आखिरी कामकाजी दिन 9 मई (शुक्रवार) होगा। इसके बाद नियमित कार्यवाही 9 जून (सोमवार) से फिर से शुरू होगी।
रजिस्ट्री खुली रहेगी, याचिकाएं हो सकेंगी दायर
- ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हाईकोर्ट की रजिस्ट्री खुली रहेगी। नागरिक नए सिविल, आपराधिक या रिट याचिकाएं दायर कर सकेंगे।
- रजिस्ट्री सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगी (शनिवार, रविवार और अन्य छुट्टियों को छोड़कर)।
यह भी पढ़ें- CG Online Property Registration: CG में रजिस्ट्री के 10 नए नियम लागू, घर बैठे रजिस्ट्री,ऑटोमेटिक नामांतरण की सुविधा
वेकेशन जज करेंगे सुनवाई
समर वेकेशन के दौरान प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को विशेष वेकेशन जज बैठेंगे। वे सुबह 10:30 बजे से डिवीजन बेंच में आवश्यक मामलों की सुनवाई करेंगे।
जरूरत पड़ने पर, सुनवाई का समय आगे बढ़ाया जा सकता है या दूसरे जज को सौंपा जा सकता है।
किन मामलों की होगी सुनवाई?
-
सभी नई रिट, सिविल और क्रिमिनल याचिकाएं
-
तुरंत सुनवाई योग्य केस
-
नए और लंबित जमानत आवेदन (बिना अलग आवेदन के स्वत: लिस्टिंग)
-
अन्य लंबित मामलों के लिए अर्जेंट हियरिंग हेतु अलग आवेदन देना होगा
ये तारीखें रहेंगी महत्वपूर्ण
वेकेशन बेंच में जिन तारीखों को सुनवाई होगी, वे हैं:
13, 15, 20, 22, 27, 29 मई और 3, 5 जून 2025
यह भी पढ़ें- CG Youth MOU: युवाओं के लिए 4 अहम MOU, बड़े संस्थानों से समझौता, पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी और स्टार्टअप की ट्रेनिंग