Advertisment

CG HC Summer Vacation 2025: 10 मई से 8 जून तक बंद रहेगा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, केवल जरूरी मामलों की होगी सुनवाई

Chhattisgarh High Court Summer Vacation 2025 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 10 मई से 8 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान जरूरी मामलों की सुनवाई वेकेशन जज करेंगे और रजिस्ट्री खुली रहेगी। Chhattisgarh High Court will remain closed for summer vacation from May 10 to June 8, 2025. Vacation judges will hear urgent cases and the registry will remain open

author-image
Ashi sharma
Chhattisgarh High Court Summer Vacation 2025

Chhattisgarh High Court Summer Vacation 2025

Chhattisgarh High Court Summer Vacation 2025: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट 10 मई से 8 जून 2025 तक समर वेकेशन में रहेगा। इस दौरान आम मामलों की सुनवाई नहीं होगी, लेकिन जरूरी और आपात मामलों की सुनवाई के लिए "वेकेशन जज" की नियुक्ति की गई है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (ज्यूडिशियल) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

Advertisment

9 मई को रहेगा आखिरी कामकाजी दिन

हालांकि 10 मई शनिवार को अवकाश रहेगा, इसलिए हाईकोर्ट का आखिरी कामकाजी दिन 9 मई (शुक्रवार) होगा। इसके बाद नियमित कार्यवाही 9 जून (सोमवार) से फिर से शुरू होगी।

रजिस्ट्री खुली रहेगी, याचिकाएं हो सकेंगी दायर

  • ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हाईकोर्ट की रजिस्ट्री खुली रहेगी। नागरिक नए सिविल, आपराधिक या रिट याचिकाएं दायर कर सकेंगे।
  • रजिस्ट्री सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगी (शनिवार, रविवार और अन्य छुट्टियों को छोड़कर)।

यह भी पढ़ें- CG Online Property Registration: CG में रजिस्ट्री के 10 नए नियम लागू, घर बैठे रजिस्ट्री,ऑटोमेटिक नामांतरण की सुविधा

Advertisment

वेकेशन जज करेंगे सुनवाई

समर वेकेशन के दौरान प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को विशेष वेकेशन जज बैठेंगे। वे सुबह 10:30 बजे से डिवीजन बेंच में आवश्यक मामलों की सुनवाई करेंगे।
जरूरत पड़ने पर, सुनवाई का समय आगे बढ़ाया जा सकता है या दूसरे जज को सौंपा जा सकता है।

किन मामलों की होगी सुनवाई?

  • सभी नई रिट, सिविल और क्रिमिनल याचिकाएं

  • तुरंत सुनवाई योग्य केस

  • नए और लंबित जमानत आवेदन (बिना अलग आवेदन के स्वत: लिस्टिंग)

  • अन्य लंबित मामलों के लिए अर्जेंट हियरिंग हेतु अलग आवेदन देना होगा

ये तारीखें रहेंगी महत्वपूर्ण

वेकेशन बेंच में जिन तारीखों को सुनवाई होगी, वे हैं:
13, 15, 20, 22, 27, 29 मई और 3, 5 जून 2025

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG Youth MOU: युवाओं के लिए 4 अहम MOU, बड़े संस्थानों से समझौता, पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी और स्टार्टअप की ट्रेनिंग

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट अवकाश हाईकोर्ट समर वेकेशन 2025 हाईकोर्ट वेकेशन जज गर्मी की छुट्टी हाईकोर्ट रजिस्ट्री खुली रहेगी जरूरी केस सुनवाई Chhattisgarh High Court summer vacation High Court vacation judge High Court registry open urgent case hearing CG High Court news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें