Advertisment

CG High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट में समायोजन प्रक्रिया विवाद पर हुई सुनवाई, शिक्षकों की याचिका पर कोर्ट ने दिया ये आदेश

CG High Court on Rationalization: छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को चुनौती देते हुए तीन शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने उन्हें 25 जून तक समिति के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है और 7 दिन में निर्णय सुनाने का आदेश दिया।

author-image
Shashank Kumar
CG High Court on Rationalization

CG High Court on Rationalization

CG High Court on Rationalization (Samayojan Prakriya): छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के समायोजन (Rationalization) को लेकर उठा विवाद अब हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंच चुका है। बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) में तीन शिक्षकों - चंद्रभान वर्मा, अपर्णा त्रिपाठी और गायत्री वर्मा ने स्थानांतरण आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है।

Advertisment

याचिका में आरोप लगाया गया है कि उन्हें बिना वजह अतिशेष (Atishesh Shikshak) घोषित कर अन्य स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि स्कूल में उनसे कनिष्ठ शिक्षक (Junior Teacher) भी कार्यरत हैं।

सीनियर शिक्षकों को बनाया गया अतिशेष, जूनियर को दी गई राहत

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता (Advocate) संदीप दुबे ने कोर्ट में जोरदार तर्क रखते हुए कहा कि समायोजन की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर मनमानी हुई है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को बिना नोटिस व बिना सुनवाई का मौका दिए ही अतिशेष (Surplus Teacher) की सूची में डाल दिया गया। सबसे गंभीर बात यह है कि शिक्षकों को अतिशेष घोषित करते समय युक्तियुक्तकरण निर्देश दिनांक 02-08-2024 के खंड 7(सी)(3) का उल्लंघन किया गया।

दुबे ने कहा कि जिन शिक्षकों को हटाया गया है वे अपने विद्यालयों में वरिष्ठ हैं, जबकि जुनियर शिक्षकों (Junior Teacher) को पद पर बरकरार रखा गया है। यह स्पष्ट रूप से नियमों और न्याय के विरुद्ध है। याचिका में मांग की गई है कि समस्त प्रक्रिया को रद्द किया जाए और नए सिरे से युक्तियुक्तकरण (Samayojan Prakriya) हो।

Advertisment

[caption id="attachment_843496" align="alignnone" width="1030"]CG High Court on Rationalization CG High Court on Rationalization[/caption]

राज्य शासन का पक्ष: शिकायत है तो समिति में दें अभ्यावेदन

राज्य शासन की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय (Advocate General's Office) के विधि अधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शिक्षकों का स्थानांतरण सरकार के दिशा-निर्देशों और दस्तावेजों के आधार पर किया गया है। यदि शिक्षकों को किसी तरह की शिकायत है, तो वे संभागीय युक्तियुक्तकरण समिति (Divisional Rationalisation Committee) के समक्ष अभ्यावेदन (कोर्ट में किसी मांग को लेकर आवेदन देना) प्रस्तुत कर सकते हैं। समिति नियमानुसार निर्धारित समय में निर्णय देगी।

कोर्ट का आदेश: 25 जून को समिति के समक्ष हों उपस्थित

सुनवाई (CG High Court) के बाद जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की सिंगल बेंच ने शिक्षकों को अंतरिम राहत देते हुए कहा कि वे आगामी पांच दिनों के भीतर संभागीय युक्तियुक्तकरण अधिकारी (जेडी) (divisional rationalisation officer) रायपुर के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करें। साथ ही निर्देश दिया गया है कि 25 जून को समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात रखें, और समिति को अगले 7 कार्यदिवस के भीतर खंड 7(सी)(3) के प्रावधानों के तहत फैसला सुनाना होगा।

Advertisment

किन्हें बनाया गया है याचिका में पक्षकार?

याचिका में राज्य शासन के शिक्षा विभाग से जुड़े निम्न अधिकारियों को प्रमुख पक्षकार बनाया गया है:

  • सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन
  • निदेशक, लोक शिक्षण संचालनालय
  • संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर
  • जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर
  • विकासखंड शिक्षा अधिकारी, धरसींवा, रायपुर

ये भी पढ़ें:  CG Special Train 2025: बिलासपुर-काचेगुडा के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत, लगाएगी कुल इतने फेरे

Advertisment

इस विवाद से हजारों शिक्षक प्रभावित

युक्तियुक्तकरण (Rationalization) को लेकर राज्यभर में शिक्षकों के बीच असंतोष की लहर है। जिन शिक्षकों ने वर्षों से एक ही विद्यालय में सेवा दी, उन्हें अचानक स्थानांतरित किया जाना न केवल अनुचित लगता है, बल्कि इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ सकता है। हाईकोर्ट (CG High Court) में दाखिल यह याचिका ऐसे हजारों शिक्षकों की आवाज बन सकती है, जिन्हें बिना सुनवाई का अवसर दिए अतिशेष घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  CG Vyapam Bharti: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर निकली भर्ती, 27 जून तक करें आवेदन

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
cg teacher transfer news chhattisgarh high court CG Education News CG High Court news Rationalization 2025 युक्तियुक्तकरण छत्तीसगढ़ शिक्षक हाईकोर्ट याचिका Teacher Transfer CG Sandeep Dubey Advocate Teacher Rights Rationalization Dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें