CG High Court Judge: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज और मुंबई स्थित सफेमा (SAFEMA) कोर्ट के एक अधिकारी को धमकी (CG High Court Judge) भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। यह पत्र NDPS एक्ट के आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से भेजा गया है, जो फिलहाल गांजा तस्करी के मामले में जेल में बंद है।
जानकारी के अनुसार, मुंबई की सफेमा अदालत में आरोपी सुच्चा सिंह के खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई चल रही है। इस बीच हाईकोर्ट के जज और सफेमा अधिकारी को अलग-अलग धमकी भरे पत्र भेजे गए हैं। पत्र में अप्रत्यक्ष रूप से कानूनी कार्रवाई को प्रभावित करने की कोशिश का संकेत है।
PHQ के निर्देश पर दर्ज हुआ केस
धमकी भरे पत्रों की सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय (PHQ) के निर्देश पर बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
कड़ी सुरक्षा और जांच के आदेश
धमकी भरे पत्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित जज और अधिकारियों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। पुलिस ने पत्रों की सत्यता और प्रेषक की पहचान के लिए साइबर और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव ने फिर पकड़ी रफतार, खरीदने से पहले जान लें अपने शहर में Gold-Silver का रेट
कौन है आरोपी सुच्चा सिंह?
संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह (CG High Court Judge) पर गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोप हैं। NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह जेल में बंद है। आरोपी की अवैध संपत्तियों की जांच और जब्ती की कार्रवाई सफेमा कोर्ट में जारी है।
जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि जेल में बंद आरोपी की ओर से यह पत्र वाकई भेजा गया है या कोई अन्य व्यक्ति उसके नाम का दुरुपयोग कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: काला नमक भी हो सकता है स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक, जानिए क्या है वजह
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇