Advertisment

CG Rainfall Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट

CG Rainfall Alert; छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रायपुर समेत दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

author-image
Shashank Kumar
CG Rainfall Alert Mausam Weather Update

CG Rainfall Alert

हाइलाइट्स

  • अगले 48 घंटे भारी बारिश अलर्ट

  • रायपुर समेत कई जिलों में चेतावनी

  • किसानों को फसलों की सुरक्षा सलाह

Advertisment

CG Rainfall Alert: सितंबर की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rainfall) का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए भारी से अति भारी बारिश (CG Heavy Rainfall Alert) की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ तेज वर्षा (Thunderstorm with Lightning) की संभावना जताई गई है।

[caption id="attachment_887986" align="alignnone" width="1089"]CG Weather Thunderstorm सीजी मौसम तूफान[/caption]

रायपुर में तापमान और बारिश का हाल

राजधानी रायपुर (Raipur Weather Update) में सोमवार को अधिकतम तापमान 31.5°C (88.7°F) और न्यूनतम तापमान 24.6°C (76.3°F) दर्ज किया गया। सामान्य से यह तापमान मामूली ही ऊपर-नीचे रहा। सुबह 8:30 बजे तक केवल Trace Rainfall दर्ज की गई थी, लेकिन शाम तक बारिश ने जोर पकड़ा और 34.1 मिमी वर्षा हुई। शहर में आर्द्रता (Humidity) का स्तर सुबह 92% और शाम को 100% तक पहुंच गया, जिससे लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा।

Advertisment

कहाँ-कहाँ हुई सबसे ज्यादा बारिश?

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश (Heavy Rainfall in Chhattisgarh) कोंटा में 7 सेमी, केशकाल और मानपुर में 6-6 सेमी, औंधी और खड़गांव में 5-5 सेमी, जबकि जगदलपुर और चांपा में 4-4 सेमी दर्ज की गई। इसके अलावा कई जगहों पर 3 सेमी से कम बारिश भी हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 32.4°C बिलासपुर और अंबिकापुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया।

[caption id="attachment_887989" align="alignnone" width="1268"]CG Rainfall data CG Rainfall data[/caption]

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal Low Pressure) के उत्तरी हिस्से में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते आने वाले दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता (CG Rainfall Alert) और मेघगर्जन की गतिविधियां बढ़ेंगी।

Advertisment

विशेष रूप से बस्तर संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rainfall) के आसार हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने (Lightning Alert) की भी संभावना जताई गई है।

रायपुर में क्या होगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग ने रायपुर के लिए भी खास अपडेट (Raipur Local Weather Forecast) जारी किया है। 2 सितंबर को राजधानी में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और दिनभर में एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश या बौछारें (Showers) पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहने का अनुमान है।

[caption id="attachment_887991" align="alignnone" width="1134"]CG temperature CG temperature[/caption]

Advertisment

क्यों बदल रहा है मौसम?

वर्तमान में मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) गंगानगर, सतना, डाल्टनगंज से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जो समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊँचाई तक फैला हुआ है। यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ सहित पूर्वी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:  CG NPS-UPS Deadline 2025: IAS-IPS अफसरों के लिए बड़ी राहत, NPS से UPS में स्विच करने की समयसीमा 30 सितंबर 2025 तक बढ़ी

लोगों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने जनता को सतर्क (CG Rainfall Alert) रहने की सलाह दी है। भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) के दौरान नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की गई है। बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए खुले मैदान और पेड़ के नीचे शरण न लेने की हिदायत दी गई है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों में पानी के निकासी की व्यवस्था रखें।

ये भी पढ़ें:  Gariaband Collector Gate Closed: गरियाबंद कलेक्टर ने बंद किया कलेक्ट्रेट का गेट, कहा- अब बर्दाश्त नहीं होगी लेटलतीफी

chhattisgarh weather forecast chhattisgarh monsoon news raipur weather update Monsoon trough Chhattisgarh Chhattisgarh Rainfall Alert Heavy Rain in Bastar Raipur Rainfall Today CG Rainfall Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें