/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Heavy-Rain-Alert.webp)
CG Heavy Rain Alert
CG Heavy Rain Alert: छत्तीसगढ़ के दक्षिण हिस्से यानी बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार, 14 अगस्त को बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, धमतरी, कांकेर इन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। साथ ही प्रदेश के दुर्ग-बेमेतरा सहित 17 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में बारिश के साथ आंधी भी चलेगी।
इन जिलों में बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने कोंडागांव, सुकमा, बस्तर, गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, रायगढ़, मुंगेली समेत 11 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने, आंधी चलने और भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बुधवार, 13 अगस्त के मौसम की बात करें तो रायपुर में सबसे ज्यादा तापमान 33.3 डिग्री और सबसे कम 22 डिग्री पेंड्रा में टेम्प्रेचर दर्ज किया गया।
बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश
पिछले 36 घंटों छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। बस्तर और बिलासपुर डिवीजन के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।
आज प्रदेश में कहां कैसा रहेगा मौसम
- प्रदेश में अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
- प्रदेश में एक-दो जिलों मेंर भारी से अति भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
- रायपुर का हाल: पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रह सकता है।
इस माह 13 अगस्त तक 141 मिमी बारिश
प्रदेश में 1 से 13 अगस्त के बीच 166.7MM बारिश होना थी, लेकिन अब तक केवल 64.0 MM ही पानी पड़ा है। यानी सामान्य से लगभग 62 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
इस मानसूनी सीजन में 678 मिमी वर्षा
1 जून से अब तक प्रदेश में वास्तविक औसत बारिश 678 मिमी हुई है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1113.5 मिमी बारिश हुई है। बेमेतरा में सबसे कम 336.4 मिमी बारिश हुई है।
जून से जुलाई के बीच 623.1 मिमी बारिश
प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक कुल 623.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 558MM के करीब बारिश का अनुमान लगाया था यानी अनुमान से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं सिर्फ जुलाई महीने की बात करें तो कुल 453.5 मिमी बारिश हुई है।
पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400 मिमी पार हुआ है। 2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8 मिमी पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3 मिमी पानी पड़ा था।
दशगात्र भोज के बाद बिगड़ी ग्रामीणों की तबीयत: मुंगेली में 74 लोग डायरिया से प्रभावित, प्रशासन ने शुरू किया राहत अभियान
Mungeli Diarrhea Outbreak: मुंगेली (Mungeli) जिले के ग्राम नवागांव चीनू (Navagaon Chinu) में दशगात्र भोज के बाद कई ग्रामीण अचानक बीमार पड़ गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर कुन्दन कुमार (Kundan Kumar) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को राहत और उपचार का निर्देश दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-News-12-750x466.webp)
चैनल से जुड़ें