/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JBfIjuBL-CG-Heavy-Rain-Alert.webp)
CG Heavy Rain Alert
हाइलाइट्स
- बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया
- इससे प्रदेश में 30 सितंबर तक होगी बारिश
- सारंगढ़ के किंकारी नाले में बही कार
CG Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पर बने लो-प्रेशर एरिया ने छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हुई। 24 सितंबर को सक्रिय हुए इस सिस्टम से प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश शुरू हो गई, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 25 सितंबर को नया सिस्टम भी बनने जा रहा है। इसके असर से अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के हालात बने रहेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-22-300x189.webp)
8 जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार रात से बारिश शुरू हो गई, जो बुधवार को दिनभर चलती रही। बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे सिस्टम के कारण इस सप्ताह प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
बस्तर संभाग के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस कारण प्रदेश में मौसम ठंडा रहेगा। उत्तरी छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई भी शुरू हो गई है। प्रदेश में मानसून के लौटने तक बारिश के एक-दो स्पैल आने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा सिस्टम और 25 को बनने वाले नए सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी। राज्य के 8 जिलों में मध्यम से भारी और अतिभारी बारिश की संभावना है। बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों में यह स्थिति बनी रहेगी। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भी भारी बारिश होगी।
सारंगढ़ में लगातार बारिश
परिया थाना क्षेत्र के विक्रम पाली के पास किंकारी नाला उफान पर है। बुधवार को नाले के ऊपर से गुजर रही कार तेज बहाव के कारण बह गई। इसमें सवार तीनों लोग किसी तरह कार से बाहर निकले और तैरकर अपनी जान बचाई।
[caption id="attachment_901722" align="alignnone" width="896"]
बुधवार को किंकारी नाले में बही कार। तीन लोग सवार थे, तीनों ने किसी तरह तैरकर जान बचाई[/caption]
जानकारी के अनुसार कार ओडिशा के मुक्ता निवासी प्रेम पटेल का छोटा भाई चला रहा था। इसमें तीन लोग सवार थे। वे सभी मंगलवार को बिलासपुर गए थे और बुधवार सुबह लौट रहे थे। किंकारी नाले पर बारिश का पानी तेजी से बह रहा था। उनसे पहले एक ट्रक नाले को पार कर गया था। इसके ठीक पीछे कार ने भी नाला पार करने की कोशिश की। कार पानी के तेज बहाव में फंसकर खिसकने लगी। ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह नाले में बह गई।
ड्राइवर की लापरवाही, पुल पर सेफ्टी वॉलनहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के पीछे मुख्य वजह ड्राइवर की लापरवाही है। नाले पर पानी का तेज बहाव होने के बाद भी उसने जोखिम लिया। इसके अलावा नाले पर सेफ्टी वाल भी नहीं है। इससे भी खतरा बढ़ जाता है।
रायपुर- बिलासपुर समेत 16 जिलों में बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर में गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जीपीएम, मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव, बालोद, कोंडागांव, बस्तर समेत 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। सहित 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 सितंबर को पूर्व मध्य और उसके आस-पास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। 27 अगस्त को यह सिस्टम दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा। इसके चलते 30 सितंबर तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। रायपुर के सभी क्षेत्रों पर इसका प्रभाव रहेगा।
CG Power Tariff Cut: छत्तीसगढ़ में बिजली में होगी सस्ती, जानें पूरी डिटेल
CG Power Tariff Cut: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए दुर्गा उत्सव के दौरान अच्छी खबर है। प्रदेश में बिजली प्रति यूनिट 11 पैसे सस्ती (CG Power Tariff Cut) हो गई है। इसकी वजह कोयले पर लगने वाला कंपनसेशन सेस खत्म होने से छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें घट जाएंगी। बिजली उत्पादन लागत घटने के कारण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 11 पैसे तक राहत मिलेगी। प्रदेश के करीब 65 लाख बिजली उपभोक्ता इस फैसले से लाभान्वित होंगे। दरों में यह कमी सभी वर्गों पर लागू होगी। जानकारों का कहना है कि उत्पादन लागत कम होने से लंबे समय तक बिजली दरों को स्थिर रखने में भी मदद मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Power-Tariff-Cut.webp)
चैनल से जुड़ें