Advertisment

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर निकली भर्ती: वित्त विभाग ने दी इतने पदों पर भर्ती की मंजूरी

CG Health Department Vacancy: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर निकली भर्ती: वित्त विभाग ने दी इतने पदों पर भर्ती की मंजूरी

author-image
Harsh Verma
CG-Health-Department-Vacancy

CG Health Department Vacancy: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें: 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद: कवर्धा हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का ऐलान, गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग

Advertisment

वित्त विभाग ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को एक पत्र जारी कर दिया है। मंजूरी किए गए पदों में 225 स्टाफ नर्स और 100-100 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला और पुरुष) शामिल हैं।

इन पदों के लिए निकली भर्ती
  1. स्टाफ नर्स- 225
  2. सायकेट्रिक नर्स- 5
  3. ओ.टी. टेक्नीशियन- 15
  4. डेंटल टेक्नीशियन- 5
  5. सहायक ग्रेड-3- 25
  6. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष)- 100
  7. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(महिला)-100
  8. फार्मासिस्ट ग्रेड-2- 25
  9. ड्रेसर ग्रेड-1- 50
  10. वार्ड ब्वॉय- 50
  11. वार्ड आया- 50
भर्ती के लिए जारी किया जाएगा विज्ञापन

[caption id="" align="alignnone" width="477"]publive-image छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी[/caption]

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती की अनुमति दी है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा और इन पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस में थोक में भर्ती की मंजूरी

बता दें कि इससे पहले वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ पुलिस में थोक में भर्ती की मंजूरी दी थी. इससे पहले वित्त विभाग ने पुलिस के अलग-अलग 341 रिक्त पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है.

इसमें सब इंस्पेक्टर के सर्वाधिक 278 पदों पर भर्ती की जाएगी. स्वीकृत पदों में 19 सूबेदार, 278 उप निरीक्षक, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमाण्डर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेंगे सीमेंट के दाम: बढ़ी हुई कीमतें ली जाएंगी वापस, उद्योग मंत्री और कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिला नक्सल पीड़ितों का दल, न्याय और पुनर्वास की मांग की

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें