CG Transfer News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य सरकार ने डॉक्टर, स्टाफ नर्स, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी (RMO), लैब टेक्नीशियन, होम्योपैथिक चिकित्सक, लेखापाल, सुपरवाइजर, प्रोफेसर, रीडर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत बड़ी संख्या में कर्मियों का तबादला किया है।
यह आदेश (CG Transfer News) चिकित्सा शिक्षा, आयुष विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। तबादलों की यह सूची पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों को प्रभावित कर रही है।
राज्य सरकार का कहना है कि तबादले प्रशासनिक सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा संचालन को ध्यान में रखकर किए गए हैं। कई स्थानों पर लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों को नई जगह भेजा गया है, वहीं कुछ नए पदस्थापन भी किए गए हैं।
देखें लिस्ट..

अन्य लिस्ट देखने के लिए आप अधिकारिक आदेश (CG Transfer News) की प्रति संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां हर विभाग की सूची उपलब्ध है और सभी स्थानांतरण प्रभावशील माने जाएंगे। कुछ कर्मचारी यदि आदेश से असहमत हैं तो शासन के नियमानुसार अपील भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CG Transfer News: लंबे समय से एक ही जिले में जमे इन 58 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें तबादले की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: Caste Census 2027: छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना की तैयारियां तेज, IAS Manoj Pingua को राज्य शासन ने दी बड़ी जिम्मेदारी