Chhattisgarh Transfer News: लोक स्वास्थ्य और कल्याण विभाग ने गुरुवार को कई सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों का बड़ा तबादला किया। इनमें से तीन डॉक्टरों को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाओं में प्रभारी उप संचालक के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, 15 विशेषज्ञों और चिकित्सा अधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों में नए स्थानों पर तैनात किया गया है।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेश्वर राव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा में तैनात डॉ. स्मृति देवांगन और पण्डरी जिला अस्पताल में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाओं में प्रभारी उप संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त, जांचगीर-चांपा में तैनात मुख्य अस्पताल अधीक्षक और मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अनिल जगत को रायगढ़ जिला अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया है।
रायगढ़ में तैनात मुख्य अस्पताल अधीक्षक और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. उषा किरण भगत को जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ किया गया है। इस प्रक्रिया में 15 अन्य डॉक्टरों का भी विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरण किया गया है।
यह भी पढ़ें: बस्तर ओलंपिक में खेल रहे बच्चों को छांव तक नसीब नहीं: तेज धूप में बैठने को हुए मजबूर, नाश्ता और खाना भी नहीं मिला