/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/SCHOOL-1-5.jpg)
RAIPUR: छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपने नए सचिव की नियुक्ति कर ली है। नए सचिव के रूप में प्रसन्ना आर. ने पदभार संभालते हुए आज मंत्रालय (महानदी भवन) में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद प्रसन्ना एक्शन में दिखे उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं और उनकी प्रगति की जानकारी ली. इसके साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण से संबंधित उन्होंने आने वाली योजनाओं के बारे में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक भी की।
ये रहे मौजूद CG HEALTH DEPARTMENT
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, संचालक आयुष पी. दयानंद, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान, सी.जी. एम.एस.सी. के प्रबंध संचालक अभिजीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे.स्वास्थ्य सेवाओं के नए संचालक भीम सिंह ने भी आज इंद्रावती भवन स्थित संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं में कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान संचालनालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.CG HEALTH DEPARTMENT
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें