/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Hapa-Express-Accident.webp)
CG Hapa Express Accident
हाइलाइट्स
हापा एक्सप्रेस हादसे में लापरवाही
इंजीनियर और मेट निलंबित
अधिकारियों पर गाज गिरने की आशंका
CG Hapa Express Accident: पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (Porbandar-Shalimar Hapa Express 12905) हादसे के मामले में रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों पर बड़ी सख्ती की है। शुक्रवार शाम हुई इस घटना में ट्रेन रेलडाली से टकरा गई थी। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हजारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए रेलवे ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (Senior Section Engineer) प्रदीप मिंज और मेट संतराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspension Action) कर दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/11-24-300x165.webp)
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना जयरामनगर और लटिया स्टेशन के बीच हुई। जब ट्रेन डाउन लाइन से हावड़ा की ओर बढ़ रही थी, तब चालक ने ट्रैक पर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को रेलडाली के पास देखा। बार-बार सीटी बजाने और आपात ब्रेक लगाने के बावजूद रेलडाली को हटाया नहीं गया और ट्रेन उससे टकरा गई। हादसा भले ही बड़ा नहीं था, लेकिन इसे रेलवे प्रशासन ने बेहद गंभीर माना है।
जांच में मिली लापरवाही
रेल प्रशासन ने अकलतरा में ट्रेन चालक का मेमो लेकर जांच शुरू की। चार सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट में साफ हुआ कि मेट संतराम और उसके साथ मौजूद कर्मचारी लापरवाह थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रदीप मिंज ने उन्हें निर्देश दिए थे और कुछ समय बाद निरीक्षण के लिए चले गए थे। इस दौरान मेट संतराम और कर्मचारियों की लापरवाही से यह घटना हुई। इसी आधार पर दोनों पर कार्रवाई की गई।
अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
रेल प्रशासन ने कहा है कि अभी जांच जारी है। जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर इंजीनियरिंग विभाग (Engineering Department of Indian Railways) के अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, उच्च स्तर पर यह चर्चा हो रही है कि अगर समय रहते सतर्कता दिखाई जाती, तो हादसा पूरी तरह टाला जा सकता था।
ये भी पढ़ें: CG OBC Reservation: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, OBC को पंचायत और निकाय चुनाव में मिलेगा 50% आरक्षण
यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं (Railway Safety Measures) पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ रेलवे लगातार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है, वहीं दूसरी तरफ ऐसी लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है। रेलवे बोर्ड ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है और ज़ोन स्तर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में भी बरसेंगे बादल
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें