Advertisment

CG HADTAL NEWS: हड़ताली कर्मचारियों के साथ आए बीजेपी के बड़े नेता, जानिए कब खत्म होगी हड़ताल

CG HADTAL NEWS: हड़ताली कर्मचारियों के साथ आए बीजेपी के बड़े नेता, जानिए कब खत्म होगी हड़ताल

author-image
Bansal News
CG HADTAL NEWS: हड़ताली कर्मचारियों के साथ आए बीजेपी के बड़े नेता, जानिए कब खत्म होगी हड़ताल

RAIPUR: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल जारी है, इसी बीच मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट सामने आया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कर्मचारियों से वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही कर्मचारियों को केंद्र के समान डीएम देंगे.उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कर्मचारियों को डरने की जरूरत नहीं है, बीजेपी उनके साथ है और आपका अधिकार, आपको जरूर मिलेगा.पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है.उन्होंने कहा है कि काम पर नहीं लौटे तो सर्विस ब्रेक होगा और
कर्मचारियों की तनख्वाह भी काटी जाएगी.कर्मचारियों को बीजेपी का शासनकाल मालूम है। बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों के हित में कभी निर्णय नहीं लिया.

Advertisment

मुख्य बिंदु-CG HADTAL NEWS

-छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों पर सिसायत
-हड़ताल को समर्थन देने के बाद अब बीजेपी का वादा
-पूर्व CM रमन सिंह ने केंद्र के समान DA देने का किया वादा
-अधिकारी-कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर किया ट्वीट
-'कर्मचारी भाई-बहनों से आग्रह, डरने या घबराने की जरूरत नहीं'
-'सरकार कोई अनुचित कदम उठाएगी तो मुंहतोड़ जवाब देंगे'
-हमारी सरकार बनते ही केंद्र के समान डीए देंगे: रमन सिंह
-आपका अधिकार, आपको जरूर मिलेगा: रमन सिंह
-सरकार ने अपील के बाद कर्मचारियों को दी है चेतावनी

क्या है मामला

छत्तीसगढ़ सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार के मुताबिक अनिश्तिकालीन हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी अगर कर्मचारी बिना पहले से अनुमति के सामूहिक अवकाश या हड़ताल में शामिल होते हैं, तो उन्हें इस अवधि का वेतन और अन्य लाभ देय नहीं होंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी 34 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) के साथ अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से हड़ताल पर हैं।वहीं इस हड़ताल के पहले भी ‘छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ’ के बैनर तले आने वाले राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिनों की हड़ताल की थी। जिससे पूरे प्रदश के सरकारी दफ्तरों में ठप जैसी स्थिति बन गई थी।

जनसंपर्क के अधिकारियों ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसमें जानकारी दी गई है कि कर्मचारी संगठनों के बुलावे पर जो कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में थे उन्हें 25 जुलाई से 29 जुलाई तक अवकाश पर मानते हुए वेतन जारी किया जाएगा ।वहीं आदेश में ये भी कहा गया है कि जो कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में थे और 22 अगस्त से लगातार हड़ताल में हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बिना बताए या स्वीकृति के हड़ताल करने पर पावंदी है ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Chhattisgarh chhattisgarh latest news chhattisgarh news chhattisgarh congress mp chhattisgarh news live protest agneepath protest in chhattisgarh bjp protest in raipur CG HADTAL NEWS chhattisgarh agneepath protest chhattisgarh bjp protest chhattisgarh bjym protest chhattisgarh congress protest chhattisgarh protest chhattisgarh protest news chhattisgarh satyagrah labor protest in chhattisgarh protest in chhattisgarh tribal protest in chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें