CG GST Raid: छत्तीसगढ़ में GST अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा गया है। यह कार्रवाई राज्य GST टीम ने की है। इससे पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कारोबारी महिला GST अधिकारी को मंत्री का नाम लेकर धमका रहा था। उसने सरकार बनाने और ओपी चौधरी को फोन करने की बात की थी।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ऑडियो जारी किया और लिखा कि देखिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के करीबी लोग किस हद तक अहंकार में डूबे हुए हैं। वे अपनी जिम्मेदारी निभा रही महिला अधिकारी को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया कि “सरकार कौन चला रहा है?”
ऑडियो में क्या है-
कांग्रेस की पोस्ट में दावा किया गया है कि योगेश कमर्शियल कंपनी का कारोबारी महिला GST अधिकारी रितु सोनकर को धमकी दे रहा था।
कारोबारी ने कहा, “ऊपर कंप्लेंट कर दूंगा ओपी चौधरी से पूछ लेना, फोन करूं क्या ?” महिला अधिकारी ने जवाब दिया, “मैं माफी चाहती हूं, कृपया नाराज मत होइए।”
कारोबारी ने कहा, “आप मेरे फर्म में परमिशन लेकर आई हैं या नहीं? कमिश्नर से मेरी बात कराइए।” महिला अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ही मुझे भेजा है। कारोबारी ने फिर कहा, “कृपया मुझे लेटर दिखाइए कि आप विजिट करने आई हैं।”
महिला अधिकारी ने कहा कि कई फर्मों ने गलत जानकारी दी है, इसलिए सत्यापन किया जा रहा है और वे अपना अधिकार पत्र भी दिखाने के लिए तैयार हैं।
कारोबारी ने महिला अधिकारी से कहा सरकार हमने बनाई है कैसे बोल दिया आपने कि फर्म चालू नहीं है, जब मैं आपको हिंट दिया कि सरकार हमने बनाई है, आपको समझना चाहिए, मैं कह दूंगा कि सोनकर मैडम 1 लाख की डिमांड कर रही है। महिला अधिकारी ने इससे इनकार किया और कहा, “मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा।”
कमिश्नर का बयान-
इस मामले में स्टेट GST कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा कि ऑडियो में महिला अधिकारी ने किसी भी प्रकार की रिश्वत नहीं मांगी है और कारोबारी ने गलत तरीके से बात की है। वे जांच कर रहे हैं, क्योंकि सरकारी काम में बाधा डाली गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
अब छापा और FIR
GST विभाग बोगस और संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए सत्यापन कर रहा है। विभाग ने रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल और गुढियारी के मुनीश कुमार शाह और मेसर्स श्री जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन के राहुल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने जांच की और शुक्रवार को इन दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जब्ती की कार्रवाई की। साथ ही अधिकारियों को धमकाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में FIR भी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने IPS विकास कुमार को किया बहाल: लोहाराडीह मामले में किया गया था सस्पेंड, शासन ने दोषमुक्त भी किया