Advertisment

CG शिक्षकों की सेवा समाप्‍त: GPM में टीचर्स समेत चार कर्मचारियों को लापरवाही पड़ी भारी, नौकरी से किया बाहर

CG Teachers Terminated: CG शिक्षकों की सेवा समाप्‍त, GPM में टीचर्स समेत चार कर्मचारियों को लापरवाही पड़ी भारी

author-image
Sanjeet Kumar
CG Teachers Terminated

CG Teachers Terminated

CG Teachers Terminated: छत्‍तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां टीचर्स समेत शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों की सेवाएं समाप्‍त कर दी गई है। ये कर्मचारी लंबे समय से अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए नादारद थे। इस पर जीपीएम जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्‍टर से अनुमोदन प्राप्‍त कर इनकी सेवाएं समाप्‍त कर दी है।

Advertisment

डीईओ ने जिन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्‍त की है, उनमें प्राइमरी स्‍कूल डोंगरगढ़ी प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर की सेवाएं समाप्‍त (CG Teachers Terminated) कर दी है। इसी तरह प्राथमिक शाला कोटमीकला सहायक शिक्षक निवेदिता लदेर, प्राथमिक शाला बारीउमराव सहायक शिक्षक रानू मसराम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा सहायक ग्रेड 3 अग्रणी तिवारी की सेवाएं समाप्‍त कर दी है।

बिना सूचना के रहे नादारद

CG GPM Teachers Terminated

जानकारी के अनुसार जीपीएम डीईओ ने 24 दिसंबर 2024 को आदेश जारी किया था, इस आदेश में स्पष्ट किया था कि इन कर्मचारियों के द्वारा पूर्व में कोई सूचना नहीं दी है और ये अपने कर्तव्यों (CG Teachers Terminated) से अनाधिकृत अनुपस्थिति पाए गए हैं। उनको अंतिम अवसर देकर 10 दिनों का समय दिया था और जबाव प्रस्‍तुत करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन कोई उत्‍तर नहीं मिला।

ये खबर भी पढ़ें: CG CMO भूपेंद्र वार्डेकर सस्‍पेंड: रिनोवेशन और फर्नीचर खरीदी में की थी गड़बड़ी, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

Advertisment

उत्‍तर नहीं मिलने पर सेवा समाप्‍त

GPM Teachers Terminated

बता दें कि डीईओ के नोटिस और अंतिम अवसर दिए जाने के बाद भी तीन शिक्षकों और एक सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी की ओर से कोई जबाव नहीं दिया गया। इस वजह से नवा रायपुर सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) के आदेश पर चारों कर्मचारियों की सेवाएं समाप्‍त कर पदमुक्‍त कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के राजिम में इस दिन से कुंभ का आयोजन: CM साय ने तैयारियों को लेकर की बैठक, श्रद्धालुओं के लिए होगी ये व्यवस्था

CG Education Department CG Teachers Terminated GPM Deo Order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें