Advertisment

कलेक्‍टर का बड़ा एक्‍शन: GPM के उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में प्रसूता और नवजात की मौत, नर्स सस्‍पेंड; सामने आई बड़ी वजह

Chhattisgarh Gorella-Pandra-Merwahi Newborn Death Case ANM Pushpajali Rathore  छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निमधा गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता और उसके नवजात की मौत हो गई

author-image
Sanjeet Kumar
CG GPM Newborn Death Case

CG GPM Newborn Death Case

CG GPM Newborn Death Case: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निमधा गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता और उसके नवजात की मौत हो गई। यह घटना स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के कारण हुई है। मामले की जांच के बाद एएनएम पुष्पाजलि राठौर को निलंबित (CG GPM Newborn Death Case) कर दिया गया है।

Advertisment

मामला जिले के आदिवासी बहुल्य क्षेत्र मरवाही के निमधा गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र (CG GPM Newborn Death Case) का है। खुरपा गांव की रहने वाली प्रसूता बुधवारिया बाई भैना को सुरक्षित प्रसव के लिए उसके परिजन 10 फरवरी को सुबह 10 बजे उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। हालांकि, अस्पताल में पदस्थ नर्स पुष्पाजलि राठौर और स्टाफ ने प्रसूता को 19 घंटे तक अस्पताल में रखा। जब प्रसूता को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, तो कुछ घंटे तक इंजेक्शन और दवाइयां दी गईं, लेकिन उसे समय रहते जिला अस्पताल नहीं भेजा गया।

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत

CG GPM Newborn Death Case

जब स्वास्थ्यकर्मियों को एहसास हुआ कि प्रसूता (CG GPM Newborn Death Case) की जान जा सकती है, तो उन्होंने 19 घंटे बाद उसे जिला अस्पताल भेजने की सलाह दी। हालांकि, रात 3 बजे सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजनों ने निजी वाहन से प्रसूता को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के आधे घंटे बाद ही प्रसूता की मौत हो गई। चिकित्सकों ने मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव बताया।

जांच के बाद नर्स निलंबित

इस घटना की खबर मीडिया (CG GPM Newborn Death Case) में प्रमुखता से प्रकाशित हुई, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में नर्स पुष्पाजलि राठौर की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: जब शादी हॉल में घुसा तेंदूआ, रेस्क्यू करने गए सिपाही की रायफल पर गिरा…और फिर जो हुआ…देखें वीडियो

परिजनों पर गहरा सदमा

GPM Newborn Death Case

जच्चा-बच्चा की मौत से प्रसूता के परिवार पर गहरा सदमा छा (CG GPM Newborn Death Case) गया है। परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते प्रसूता को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जाता, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ में सीएम विष्‍णुदेव साय मंत्रिमंडल: प्रयागराज में स्‍नान के लिए पहुंचे छत्‍तीसगढ़ के मंत्री, कांग्रेस MLA भी गए

Advertisment
Chhattisgarh marwahi Gorella-Pandra-Merwahi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें