Advertisment

CG News: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के दिनेश मिरानिया के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी GPIL, देगी 21 लाख

Dinesh Mirania: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के दिनेश मिरानिया के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी GPIL, देगी 21 लाख

author-image
Harsh Verma
Dinesh Mirania

Dinesh Mirania: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) स्थित बैसरन (Baisaran) में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर (Raipur) के व्यवसायी दिनेश मिरानिया (Dinesh Mirania) के परिवार को हीरा ग्रुप (Hira Group) की प्रमुख कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (Godawari Power & Ispat Limited - GPIL) ने 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Advertisment

इस सहायता का उद्देश्य मिरानिया के दोनों बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करना है। यह पहल GPIL की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility - CSR) के तहत की जा रही है, जिससे यह संदेश जाता है कि समाज में संवेदनशीलता और सहयोग अब भी जीवित है।

Hira Group of Industries | Corporate Film | CineMan Productions

शोक सभा में सौंपा जाएगा चेक

GPIL के प्रतिनिधि 5 मई को आयोजित शोक सभा में दिनेश मिरानिया के परिजनों को औपचारिक रूप से यह चेक सौंपेंगे। इस मानवीय कदम से GPIL ने यह साबित किया है कि वह सिर्फ एक उद्योगिक समूह नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी गंभीरता से निभाने वाला समूह है।

हीरा ग्रुप का आदर्श वाक्य "Growing Stronger Together" सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि उनके कार्यों में झलकने वाला सिद्धांत है।

Advertisment

शादी की सालगिरह पर कश्मीर गए थे दिनेश

22 अप्रैल को दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने और एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने कश्मीर पहुंचे थे। लेकिन यह यात्रा उनके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई।

बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने पर्यटकों के नाम और धर्म पूछकर गोलियों की बौछार कर दी। महिलाओं और बच्चों को छोड़कर पुरुषों को निशाना बनाया गया। इसी हमले में दिनेश मिरानिया की भी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

GPIL की संवेदनशीलता बनी मिसाल

दिनेश मिरानिया की अकस्मात मृत्यु के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में GPIL की यह आर्थिक सहायता केवल एक चेक नहीं, बल्कि उनके बच्चों के भविष्य का आधार बन सकती है।

Advertisment

इस कदम के माध्यम से GPIL ने न सिर्फ मिरानिया परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, बल्कि यह भी दिखाया कि औद्योगिक घराने भी मानवीय मूल्यों के प्रति सजग हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रायपुर एम्स के डॉक्टर की आत्महत्या से हड़कंप,फ्लैट में पंखे से लटका मिला शव, कारणों पर अब भी सस्पेंस

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें