Advertisment

CG Govt Jobs 2025: खेल विभाग में होगी बंपर भर्ती, मंत्री टंकराम वर्मा ने बैठक में दिया बड़ा आदेश, खाली पदों की ली डिटेल

CG Govt Jobs 2025: छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने खेल और युवा कल्याण विभाग की एक अहम बैठक में कई जरूरी फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द भर्ती शुरू की जाए, चाहे वो स्थायी हों या संविदा के हों।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Govt Jobs 2025

CG Govt Jobs 2025: छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने खेल और युवा कल्याण विभाग की एक अहम बैठक में कई जरूरी फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि खाली पड़े पदों (CG Govt Jobs 2025) पर जल्द से जल्द भर्ती शुरू की जाए, चाहे वो स्थायी हों या संविदा के हों। साथ ही राज्य खेल सम्मान के लिए साल 2023-24 और 2024-25 के लिए आवेदन भी मंगाए जाएं।

Advertisment

यह बैठक रायपुर में मंत्री वर्मा के निवास में हुई, जहां खेल विभाग के बड़े अधिकारी- सचिव हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव सुखनाथ अहिरवार और खेल संचालनालय के कई अफसर शामिल हुए। इस दौरान फैसला लिया गया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि वो और आगे बढ़ सकें।

बैठक में यह भी हुए बड़े फैसले

2025-26 के बजट में जो खेल से जुड़े निर्माण काम प्रस्तावित हैं, उन्हें जल्द से जल्द मंजूरी दी जाए।

पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं (CG Govt Jobs 2025) अब संभाग स्तर पर कराई जाएंगी।

Advertisment

हर ब्लॉक में कबड्डी मैट की व्यवस्था की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को अच्छा अभ्यास मिल सके।

CSR से खुलेंगी नई खेल अकादमियां

बैठक में यह भी तय हुआ कि बड़े उद्योग समूहों के CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड से नई खेल अकादमियां खोली जाएंगी। सबसे पहले बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आवासीय खेल अकादमी की तैयारी शुरू होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Post Office Saving Schemes 2025: हर महीने सिर्फ 2000 निवेश पर पाएं दमदार रिटर्न, जानें 5 साल में कितना फायदा मिलेगा?

Advertisment

प्रशिक्षकों की होगी तैनाती, ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू होंगे

प्रदेश के कई जिलों- बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी- में जल्द ही पास्ट चैंपियन एथलीट्स को ट्रेनर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा और ट्रेनिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे।

पुरानी घोषणाएं की जाएंगी पूरी

मंत्री वर्मा ने यह भी साफ किया कि पिछले कुछ सालों से लंबित खिलाड़ियों की सम्मान की घोषणाएं भी पूरी की जाएंगी। इसके लिए जरूरी कागज और प्रस्ताव जिलों से जल्दी मंगवाए जाएंगे। इन सारे फैसलों से प्रदेश के खिलाड़ियों को सीधा फायदा मिलेगा, चाहे वो खेल मैदान की सुविधाएं हों, ट्रेनिंग की व्यवस्था हो या फिर उनके सम्मान की बात। सरकार का ये कदम खेल को बढ़ावा देने की दिशा में मजबूत पहल माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने कैमरे पर पाक PM शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर की लगा दी क्‍लास, बता दिया ‘बेवकूफ जोकर’

Advertisment

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

CG Govt Jobs Sports Department cg Contract Recruitment Vyapam bharti Tankaram Verma cg jobs 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें