Advertisment

युवाओं के लिए सरकार का बड़ा फैसला: छत्‍तीसगढ़ में UPSC मुख्य परीक्षा पास करने पर मिलेंगे 1 लाख, आदेश जारी

Chhattisgarh Vishnu Deo Sai Government Decision Update छत्तीसगढ़ में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG GOVT Decision

CG GOVT Decision

CG GOVT Decision: छत्तीसगढ़ में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने UPSC मुख्य परीक्षा (CG GOVT Decision) पास करने वाले प्रतिभागियों को 1 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने का आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह प्रोत्साहन राशि नगर निगमों की महापौर सम्मान निधि से दी जाएगी। इससे उन युवाओं को आर्थिक सहयोग मिलेगा जो UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।

छत्‍तीसगढ़ के युवाओं ने किया UPSC 2024 एग्‍जाम क्रेक

बता दें कि पिछले साल UPSC 2024 की परीक्षा हुई थी। जिसके फाइनल परिणाम हाल ही में जारी हुए हैं। जिसमें छत्‍तीसगढ़ (CG GOVT Decision) के युवाओं ने भी अपना लोहा मनवाया है। UPSC 2024 परीक्षा में बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने 65वीं रैंक प्राप्‍त की है। इसी तरह मुंगेली से अर्पण चोपड़ा ने 313वीं रैंक प्राप्‍त की है। बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं, अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं और अंबिकापुर की ही शची जायसवाल ने 654वीं रैंक हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने जारी की समय-सारणी: स्कूलों-शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के आदेश का शिक्षक संघ ने किया विरोध

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: समय-सारणी जारी: छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया तेज, जानें किस डेट को क्‍या होगा?

Chhattisgarh UPSC Exam vishnu deo sai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें