CG Government Employees: छत्तीसगढ़ में राज्य कर्मचारियों के लिए दिवाली के अवसर पर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। अब राज्यकर्मियों को कुल 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का प्रस्ताव जल्द ही भेजा गया है। यदि सब कुछ सही रहा, तो बिजली कर्मचारियों को एरियर्स सहित यह भत्ता मिलने लगेगा।