Advertisment

DMF Policy: नई सरकार ने खर्च कम करने के लिए DMF के नियम बदले, बड़े प्रोजेक्ट्स के फंड की फिर से होगी मंजूरी

DMF Policy: नई सरकार ने खर्च कम करने के लिए DMF के नियम बदले, बड़े प्रोजेक्ट्स के फंड की फिर से लेनी होगी मंजूरी

author-image
Agnesh Parashar
DMF Policy: नई सरकार ने खर्च कम करने के लिए DMF के नियम बदले, बड़े प्रोजेक्ट्स के फंड की फिर से होगी मंजूरी

रायपुर। DMF Policy: नई सरकार ने सरकारी खर्च कम करने के लिए नई पॉलिसी के तहत काम करना शुरु कर दिया है। बुधवार को शासन की ओर से इस संबंध में दो आदेश भी जारी किए गए हैं। आदेश में बड़े प्रोजेक्ट्स के फंड पर फिर से अनुमति लेने की बात कही है।

Advertisment

इसके साथ ही DMF (डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड​​​​) पर सरकार ने रोक लगा दी है।

DMF परिषद फिर से बनेगी

जारी किए किए आदेश में कहा गया है कि DMF के पैसों से होने वाले काम जो अब तक शुरू नहीं हुए हैं, उनकी फिर से मंजूरी लेनी होगी। मंजूरी लेने के लिए DMF परिषद नए सिरे से बनाई जाएगी। नई DMF Policy के अनुसार, शासी परिषद की बिना प्रशासकीय अनुमति के कोई नया कार्य प्रारंभ नहीं होगा।

ये आदेश तमाम विभागों के प्रमुख, संभाग आयुक्त और कलेक्टर को भेजा गया है। इसमें खर्च में कमी की बात कही गई है।

Advertisment

जो कार्य शुरु नहीं हुए उनकी परमिशन फिर से

सरकार ने आदेश में कहा है कि ऐसे निर्माण कार्य जो शुरु नहीं हुए हैं उनके लिए फिर से वित्त विभाग की परमिशन लेनी होगी। विभागीय गतिविधियों के संचालन के लिए सिर्फ जरूरी चीजों की ही खरीदारी होगी। यह आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए प्रोजेक्ट या केंद्र सरकार के फंड वाले कामों पर लागू नहीं होगा।

खनिज साधन विभाग ने छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि जिला खनिज संस्थान न्यास से स्वीकृत कार्य जो प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। जो काम शुरू नहीं हुए उनकी पुनः समीक्षा होगी। DMF परिषद के अनुमोदन के अनुसार ही आगे की कार्रवाई होगी।

डीएमएफ क्या है?

जहां तक DMF Policy की बात है, तो जिला खनिज फाउंडेशन, या डीएमएफ, एक गैर-लाभकारी ट्रस्ट है जो खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के हितों और लाभ में काम करने के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) (एमएमडीआर) संशोधन अधिनियम, 2015 के तहत गठित किया था।

Advertisment

डीएमएफ के लिए धनराशि जिला स्तर पर एकत्र की जाती है। सभी राज्यों के डीएमएफ नियमों में, कुछ उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की जाती है, जो डीएमएफ फंड का कम से कम 60 प्रतिशत पाने के हकदार हैं।

ये भी पढ़ें:

21 Dec 2023 Rashifal: इस राशि के जातकों का रुका हुआ काम पूरा होगा, परिवार में आपसी मतभेद दूर होंगे, जानें अपना आज का राशिफल

World Saree Day: विश्व साड़ी दिवस पर जानिए इस पारंपरिक भारतीय पोशाक की खासियत, साड़ियों की ये वैरायटी है बेहद पॉपुलर

Advertisment

Aaj Ka Shubh Kaal – 21 Dec 2123 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की नवमी तिथि (गुरुवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

Blue Christmas: क्यों मनाया जाता है “ब्लू क्रिसमस”, क्या होता है इसका महत्व ?

Govinda’s Birthday: गोविंदा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, मशहूर डायलॉग्स और टॉप 5 यादगार फिल्में

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ District Mining Fund Chhattisgarh Finance Department Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें