CG Good Governance: छत्तीसगढ़ की पूरी कैबिनेट के लिए कल से आईआईएम रायपुर में दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. जहां प्रदेश के मंत्री प्रशासन का गुर सिखेंगे और अलग-अलग विषयों पर जानकारी लेंगे. इसके लिए देशभर के प्रोफेशनलों को बुलाया गया है.
मंत्री की क्लास की शुरुआत प्रदेश के 10 सालों के विजन प्लान से होगी. पूर्व एसीएस बी.वी.आर. सुब्रमण्यम इसकी जानकारी देंगे. बता दें कि सुब्रमण्यम अभी नीति आयोग के सीईओ हैं.वहीं इसके साथ मंत्री खेती- किसानी और प्रशासन के आधुनिक तरीकों का ज्ञान भी प्राप्त करेंगे.
खनन क्षेत्र में सुधार के बारे में जानेंगे मंत्री
प्रदेश के 10 सालों के विजन प्लान के बाद मंत्री स्वास्थ्य सेक्टर की जानकारी लेंगे. IIM अहमदाबाद के प्रो. राजेश चांदवानी इस विषय पर जानकारी देंगे. राज्य के विकास में मजबूत अधोसंरचना विषय को भी ट्रेनिंग में शामिल किया गया है. IIM अहमदाबाद के ही प्रो. अजय पांडे इसको पढ़ाएंगे. मंत्रियों को ट्रेनिंग में प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग और खनन क्षेत्र में सुधार को भी पढ़ाया जाएगा. IIM धनबाद के प्रो. शिव शंकर राय और संजय लोहिया इस पर प्रस्तुती देंगे.
अंतिम दिन की शुरुआत योगा से होगी
मंत्री पहले ही दिन वित्त प्रबंधन का भी पाठ पढ़ेंगे. वहीं मंत्रियों के क्लास के दूसरे और अंतिम दिन की शुरुआत योगा से होगी. योग पीटीएस माना के एसपी आरके मिंज कराएंगे. नीति आयोग के प्रो. रमेश चंद कृषि सेक्टर का ज्ञान देंगे, तो वहीं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार सामाजिक क्षेत्र शिक्षा के बारे में बताएंगे. मंत्री इन दो दिनों में लोक सेवा में नेतृत्व विषय, संचार एवं मीडिया प्रबंधन, जन कल्याण से सर्वोदय सहित कई विषयों के बारे में जानेंगे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गर्मी ले रही लोगों की जान: प्रदेश में आज चौथी मौत, बिलासपुर में बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम