Advertisment

Sushasan Tihar 3rd Phase: सुशासन तिहार; सक्‍ती पहुंचे CM विष्‍णुदेव साय, बंदोरा गांव में चौपाल लगाकर सुनी समस्‍याएं

Sushasan Tihar 3rd Phase:

author-image
Sanjeet Kumar
Sushasan Tihar 3rd Phase

Sushasan Tihar 3rd Phase

Sushasan Tihar 3rd Phase: छत्तीसगढ़ में आम जनता की समस्याओं के सीधे समाधान के लिए सुशासन तिहार (Sushasan Tihar 3rd Phase) का तीसरा चरण आज 5 मई से शुरू हो गया है। इस बार यह अभियान थोड़ा अलग अंदाज़ में होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद अचानक जिलों और गांवों का दौरा करेंगे।

Advertisment

इस अभियान की सबसे खास बात ये है कि मुख्यमंत्री का दौरा पूरी तरह गोपनीय रहेगा। न स्थानीय प्रशासन और न ही जनता को पहले से इस बात की जानकारी होगी कि मुख्यमंत्री कब और कहां पहुंचेंगे। पहले दिन सीएम सक्‍ती जिले के बंदोरा गांव पहुंचे। आगे भी वे ऐसा ही दौरा करेंगे।

सक्‍ती जिले में उतरा सीएम का हेलीकॉप्‍टर

आज से सुशासन तिहार की शुरुआत हो गई है। इस बीच अगले 25 दिनों तक सीएम साय किसी भी गांव का अचानक दौरा कर शिविर में लोगों की समस्‍याएं सुन सकते हैं। इसी प्‍लान के तहत सीएम साय आज सक्ती जिले के बंदोरा गांव पहुंचे हैं। पहले दिन सीएम का हेलीकॉप्टर बंदोरा गांव उतरा। जहां सीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और अधिकारियों को समस्‍याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। वहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की और उनसे योजनाओं का लाभ मिला या नहीं, इस बारे में चर्चा की।

Sushasan Tihar CM Sai Visit Sakti

सीएम साय गांवों में जनता से संवाद करेंगे

सीएम साय गांवों में आम लोगों से मिलकर सीधा संवाद (Sushasan Tihar 3rd Phase) करेंगे, सरकारी योजनाओं के जमीनी हालात का जायजा लेंगे और मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही वे समाधान शिविरों में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान कहीं कोई समस्‍या आती है तो उनके समाधान के लिए अधिकारियों को सीधे निर्देश दिए हैं।

Advertisment

Sushasan Tihar 3rd Phase

क्यों किया जा रहा है सुशासन तिहार?

सरकार का मकसद है कि योजनाएं केवल कागजों तक न सिमटें, बल्कि असली लाभ जनता तक पहुंचे। इसी के तहत प्रशासन (Sushasan Tihar 3rd Phase) की जवाबदेही तय की जा रही है और जनता से सीधा जुड़ाव बनाने की कोशिश की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Jio Recharge Plan: जियो का 336 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 11 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT का फायदा

प्रदेश में 25 दिन चलेंगे समाधान शिविर

प्रदेश में 31 मई तक शिविर चलेंगे। हर जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों में लगेंगे मध्य समाधान शिविर। 31 मई तक पूरे प्रदेश में होंगे शिविर। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का तुरंत निपटारा किया जाएगा।

Advertisment

40 लाख आए थे आवेदन

सुशासन तिहार के पहले चरण में पूरे छत्तीसगढ़ से करीब 40 लाख आवेदन मिले थे। इनमें से सबसे ज़्यादा आवेदन राजधानी रायपुर से आए थे। अब दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में भी बड़ी संख्‍या में समस्‍याओं के आवेदन आ सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Panchang: मंगलवार को नवमीं तिथि पर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें 6 मई का पंचांग

cm vishnudeo sai Sushasan Tihar 3rd Phase sushasan tihar tisara charan Good Govt Festival 3rd Phase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें