/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhupesh-2.jpg)
दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल(bhupesh baghel) ने आज दंतेवाड़ा(dantewada) में दन्तेश्वरी माई को 11 किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाई। इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसके पहले यह रिकार्ड मंदसौर के नाम था, जहाँ नर्मदा माई को 8 किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गयी थी। दरअसल दंतेवाड़ा जिले की 50 महिलाएं दंतेश्वरी माता के लिए 11 किमी लंबी चुनरी बनाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इस चुनरी को मां दंतेश्वरी मंदिर में चढ़ाया गया है। पूरे विश्व में इतनी लंबी चुनरी नहीं बनी है।
maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
भेंट मुलाकात के मुख्य बिंदु-cg golden book of record
-सीएम भूपेश बघेल का ''भेंट मुलाकात'' कार्यक्रम
-सीएम भूपेश बघेल ने दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
-पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की प्रार्थना की
-दंतेवाड़ा में आज मंदसौर का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा है
-7 दिन के परिश्रम से तैयार की गई 11 किलोमीटर लम्बी चुनरी अर्पित की
-विश्व में इतनी लंबी चुनरी नहीं बनी है
-अभी तक रिकॉर्ड मंदसौर के नाम दर्ज था
-जहां नर्मदा मैया को आठ किमी लंबी चुनरी चढाई गयी थी
cg golden book of record:
पढ़े लिंक पर क्लिक करके-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us