Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में सोना-चांदी के भाव: पहली बार 1 लाख पार हुआ गोल्‍ड; सिल्‍वर ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कब रहा कितना रेट?

Chhattisgarh Gold Price (Sona Chandi Ka Bhav) 22 April 2025 Update; छत्‍तीसगढ़ में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। अप्रैल महीने की शुरुआत से अब तक की बढ़ोतरी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

author-image
Sanjeet Kumar
Gold Rate Today

Gold Rate Today

रिपोर्ट: दामिनी बंजारे, रायपुर

Gold Rate Today: छत्‍तीसगढ़ में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। अप्रैल महीने की शुरुआत से अब तक की बढ़ोतरी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्टैंडर्ड गोल्ड (Gold Rate Today) मंगलवार को एक लाख 300 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। जबकि चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बनाकर 98 हजार 900 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।

Advertisment

तीन हजार रुपए बढ़े दाम

अप्रैल माह की शुरुआत में सोने (Gold Rate Today) की कीमत 96 हजार 700 रुपए थी। यह अब बढ़कर 1 लाख 300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुकी है। महीने के आखिरी पखवाड़े में 3 हजार 300 रुपए की कीमत बढ़ गई है। जानकार बताते हैा कि इसी महीने के अंत तक कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

Gold Rate Today

3.5 महीने में 22 हजार महंगा हुआ सोना

31 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 78 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जबकि अब यह 1 लाख रुपए (Gold Rate Today) के  पार पहुंच गया है। यानी सिर्फ साढ़े तीन महीनों में 22 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अगर पूरे साल की बात करें तो सोने में एक साल में 24 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

चांदी में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 98 हजार पार

सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Rate Today) की कीमतों में भी जोरदार तेजी जारी है। बीते सप्ताह 97 हजार 800 रुपए पर बंद हुई चांदी की कीमत सोमवार को 98 हजार 900 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। यानी सिर्फ एक दिन में 1,100 की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Advertisment

Gold Rate Today

ये खबर भी पढ़ें: BCCI Central Contract 2025: A+ ग्रेड में विराट कोहली और रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों की भी लगी लॉटरी

साल दर साल चढ़ता गया सोने का भाव

वर्षन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमत
2020₹39,150₹51,300
2021₹49,150₹51,400
2022₹49,500₹54,000
2023₹54,000₹62,900
2024₹62,900₹1,00,300

तेजी का कारण वैश्विक तनाव

रायपुर सराफा एसोसिएशन (Gold Rate Today) के पूर्व अध्यक्ष के अनुसार, वैश्विक बाजारों में व्यापार तनाव, डॉलर की अस्थिरता और निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुझान के चलते सोना-चांदी लगातार महंगे हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इस वक्त 50 करोड़ रुपए से अधिक का मासिक सोना-चांदी कारोबार हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Health Tips: गर्मी में दिनभर थकान, सुस्ती क्यों महसूस होती है? इन तरीकों से थकान को भगाएं दूर

Advertisment
gold price Gold Rate gold rate today Today gold rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें