Gold Price Today: छत्तीसगढ़ में कल यानी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर राजधानी रायपुर के सराफा (Gold Price Today) बाजार में जमकर खरीदी हुई। सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट ने ग्राहकों को खरीदारी का सुनहरा मौका दे दिया।
बीते दो दिनों से लगातार बढ़ रहे दामों के बीच बुधवार को वैश्विक बाजारों के प्रभाव से सोने-चांदी के दाम में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार में जमकर खरीदारी हुई। आज यानी 1 मई को भी बाजार में लगभग यही भाव रहने वाला है। बाजार भाव में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है।
सोना 900 रुपए सस्ता, चांदी 2650 रुपए गिरी
रायपुर सराफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट स्टैंडर्ड सोना (Gold Price Today) 98100 रुपए प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 90100 रुपए, जबकि 20 कैरेट 82500 रुपए पर कारोबार करता दिखा। वहीं चांदी की कीमतों में 2650 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई और भाव घटकर 97500 रुपए प्रति किलो रह गया।
गिरावट ने बढ़ाया बाजार में उत्साह
सराफा व्यापारियों के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर ग्राहकी (Gold Price Today) उम्मीद से अधिक रही। गिरते दाम और शुभ दिन का संयोग ग्राहकों के लिए आकर्षक साबित हुआ। शादी-ब्याह के सीजन की खरीदी के साथ-साथ निवेश के लिए भी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं, जानें आज कैसा रहेगा दिन
सभी तरह के गहनों की बढ़ी मांग
इस अवसर पर सोने-चांदी के सभी प्रकार के आभूषणों की मांग देखने को मिली। कंगन, हार, अंगूठी से लेकर चांदी के सिक्कों और बर्तनों तक में लोगों ने रूचि दिखाई। रायपुर सराफा एसोसिएशन से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि “इस बार न सिर्फ आम ग्राहक बल्कि निवेशक और स्टॉकिस्ट भी बड़ी मात्रा में खरीदारी के लिए आगे आए।
आज भी यही रह सकते हैं भाव
सराफा व्यापारियों का कहना है कि गुरुवार 1 मई को सोना-चांदी के भाव में कोई विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है। अक्षय तृतीया के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति निर्मित हुई है। अब बाजार में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: CG D.El.Ed Teacher Bharti: बर्खास्त 2621 B.Ed टीचर्स की जगह डीएलएड की नियुक्ति, जॉइनिंग में 40 प्रतिशत नहीं पहुंचे