Advertisment

CG PMGSY New Roads: छत्तीसगढ़ को मिली 774 नई सड़कें, ग्रामीण संपर्क-विकास में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल

CG PMGSY New Roads: छत्तीसगढ़ को PMGSY-IV के तहत 774 नई सड़कों की बड़ी स्वीकृति मिली है। राज्य पहले ही 8,753 सड़कें और 470 पुल पूरा कर देश में उत्कृष्ट क्रियान्वयन का रिकॉर्ड रख चुका है।

author-image
Shashank Kumar
CG PMGSY New Roads:

CG PMGSY New Roads:

CG PMGSY New Roads : छत्तीसगढ़ को ग्रामीण संपर्क-विकास में एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के चौथे चरण में राज्य के लिए 774 नई सड़कों को मंजूरी दी गई है, जिनकी कुल लंबाई 2,426.875 किलोमीटर होगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी इस स्वीकृति ने प्रदेश के दूरस्थ, पहुंचहीन और वंचित क्षेत्रों तक ‘बारहमासी सड़क संपर्कता’ (All Weather Road Connectivity) पहुंचाने का रास्ता खोल दिया है।

Advertisment

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ की कार्यकुशलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि PMGSY के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ लगातार शीर्ष राज्यों में शामिल रहा है, जो पूरे देश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल है।

9,722 सड़कें स्वीकृत, 8,753 पूरी

छत्तीसगढ़ ने PMGSY के सभी चरणों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। योजना की शुरुआत से अब तक -
• 9,722 सड़कें (48,594 किमी) स्वीकृत
• इनमें से 8,753 सड़कें (43,380 किमी) पूरी
• 669 पुल स्वीकृत, जिनमें से 470 का निर्माण पूरा

यह आँकड़ा बताता है कि राज्य न केवल फंड का उपयोग सफलतापूर्वक कर रहा है, बल्कि गांवों के अंतिम छोर तक सड़क सुविधा पहुँचाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Advertisment

दूरस्थ बसावटों को पहली बार ‘बारहमासी सड़क’

PMGSY-IV का सबसे बड़ा लक्ष्य उन ग्रामीण बसावटों को जोड़ना है, जिनके पास आज भी नियमित सड़क संपर्क नहीं है। नई स्वीकृति से-
• स्वास्थ्य केंद्र (Health Access)
• स्कूल–कॉलेज (Education Reach)
• बाजार और रोज़गार (Livelihood Access)
• आपदा प्रबंधन (Disaster Response)
• पोषण एवं सरकारी योजनाओं तक पहुँच

जैसे क्षेत्रों में ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गति और माइग्रेशन में कमी जैसे सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना

शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ की PMGSY टीम, इंजीनियरों और मैदानी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य ने इस योजना को वास्तविक जन–हित में लागू करके आदर्श प्रदर्शन किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार ग्रामीण कनेक्टिविटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रहेगी और छत्तीसगढ़ में विकास की गति को और मजबूत करेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG AEBAS Trial Start: छत्तीसगढ़ मंत्रालय में 1 दिसंबर से AEBAS अनिवार्य, समय पालन पर सख्त सरकार, कल से ट्रायल शुरू

CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 774 नई सड़कों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा- “यह निर्णय हमारे ग्रामीण विकास अभियान को नई ऊर्जा देगा। हर गांव तक सुरक्षित, मजबूत और सर्व मौसम सड़क संपर्क हमारी प्राथमिकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और आजीविका-चारों क्षेत्रों में इसका सीधा लाभ लोगों तक पहुँचेगा।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि नई सड़कें तय समयसीमा में, उच्च गुणवत्ता के साथ और पारदर्शिता (transparency) के मानकों पर पूरी हों।

ग्रामीण विकास और जन-कल्याण का भविष्य हुआ और मजबूत

छत्तीसगढ़ में सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि आर्थिक वृद्धि, सामाजिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य–शिक्षा तक पहुंच और सरकारी योजनाओं की वास्तविक उपलब्धता का आधार बन चुकी हैं। PMGSY-IV की ये 774 सड़कें राज्य के विकास मानचित्र में एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में दर्ज होंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG New Land Guideline: छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरें 20 नवंबर से लागू, 25 साल पुराने नियमों में बड़ा सुधार

Rural Development Chhattisgarh Chhattisgarh PMGSY PMGSY-IV New Roads CG ग्रामीण सड़क योजना छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Rural Connectivity Shivraj Singh Chouhan PMGSY Vishnudev Sai Roads All Weather Road Connectivity CG PMGSY Achievements India CG PMGSY New Roads
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें