Advertisment

CG में बढ़ेगा रोजगार: ऊर्जा- सीमेंट सेक्‍टर में 65 हजार करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, CM विष्‍णुदेव साय से की भेंट

Gautam Adani Invest CG: ऊर्जा- सीमेंट सेक्‍टर में 65 हजार करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, बढ़ेगा रोजगार, मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से सीएम हाउस में मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने मुलाकात की।

author-image
Sanjeet Kumar
Gautam Adani Invest CG

Gautam Adani Invest CG

Gautam Adani Invest CG: छत्‍तीसगढ़ में गौतम अडानी समूह लगभग 65 हजार करोड़ का बड़ा इन्‍वेस्‍ट करने वाला है। इसका ऐलान उद्योगपति गौतम अडानी ने किया है। इसी ऐलान के साथ प्रदेश में आने वाले समय में और नए रोजगार बढ़ने के अवसर होंगे। दरअसल आज 12 जनवरी को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय से सीएम हाउस में मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani Invest CG) ने मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा और सीमेंट सेक्‍टर में लगभग 65 हजार करोड़ से ज्‍यादा का निवेश करने की घोषणा की।

Advertisment

अडानी ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अडानी समूह के द्वारा पावर प्लांट्स और लगाए जाएंगे। इनके विस्‍तार को लेकर करीब 60 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी।

सीमेंट प्‍लांट्स के लिए 5 हजार करोड़ का निवेश

अडानी (Gautam Adani Invest CG) ग्रुप के चेयरमैन ने जानकारी दी कि अडानी समूह के द्वारा प्रदेश में सीमेंट प्लांट्स का विकास और विस्‍तार करेगा। यहां 5 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। जिससे प्रदेश को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: सीजी राज्‍य युवा महोत्‍सव: प्रदेश स्‍तरीय तीन दिवसीय इवेंट में 3500 प्रतिभागी लेंगे हिस्‍सा, होंगी प्रतियोगिताएं

Advertisment

शिक्षा, हेल्‍थ के सेक्‍टर में भी बड़ा निवेश

सीएम साय के द्वारा जानकारी दी गई कि अडानी (Gautam Adani Invest CG) फाउंडेशन के माध्यम से भी प्रदेश में निवेश किया जाएगा। फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने का लक्ष्‍य है। इन सेक्‍टर में अगले चार सालों में 10 हजार करोड़ का इन्‍वेस्‍ट होगा। यह प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अच्‍छी खबर है, जो राज्‍य को और ऊंचाई पर ले जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक हादसे का शिकार: कुंभ जा रहे भाटापारा MLA की कार और ट्रक में भिड़ंत, इंद्र साव और उनके परिजन घायल

Gautam Adani CM Vishnudev Sai Gautam Adani Invest CG CG employment increased Urja Power Plant New Cement Factory CG employment cg factory jobs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें