CG ‘Gatha ShriRam Mandir Ki’: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते रायपुर में आज 20 जनवरी ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’ का आयोजन होगा.
इस ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’ (‘Gatha ShriRam Mandir Ki’)प्रस्तुति में पांच सौ वर्षों के इतिहास और संघर्ष को संगीतमय दर्शाया जाएगा.
रायपुर में पुलिस परेड मैदान में शाम 6 बजे श्री राम मंदिर निर्माण के विभिन्न घटनाओं की कथात्मक प्रस्तुति दी जाएगी.
इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे.
संबंधित खबर:
ऑडियो वीडियो के माध्यम से होगी प्रस्तुति
रायपुर में आयोजित होने वाले इस ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’ (‘Gatha ShriRam Mandir Ki’) में ऑडियो वीडियो के माध्यम से पिछले 500 वर्षों से चल रहे राम मंदिर के निर्माण के संघर्ष को बताया जाएगा.
इसके अलावा इस कार्यक्रम में राम मंदिर से जुड़ी सभी ऐतहासिक घटनाओं का प्रदर्शन होगा.
यह प्रस्तुति एक लाइव म्यूजिकल बैंड के साथ होगी। इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा.
संबंधित खबर:
बृजमोहन अग्रवाल ने की अपील
संस्कृति मंत्री अग्रवाल ने ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील की है.
जिससे सभी नागरिक महागाथा को सुर-संगीत में श्रद्धालु देख और सुन सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सातवां दिन, असम के दुर्गा मंदिर पहुंचे राहुल गांधी
Ayodhya Travel Guide: रामलला का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं आप भी अयोध्या, इस तरह प्लान करें यात्रा