/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Gariyaband-Corona-blast-डरा-रही-कोरोना-पॉजिटिविटी-दर-छत्तीसगढ़-में-24-घंटे-में-370-से-ज्यादा-मरीज-मिले.jpg)
रायपुर। CG Gariyaband Corona blast : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे गरियाबंद जिले में कोरोना विस्फोट होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मैनपुर तहसील मुख्यालय के एक बालक छात्रावास में 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गाए हैं। इसके साथ ही बालिका छात्रावास में 15 छात्राओं की रोपोर्ट पॉजिटिव आई है।
राजनांदगांव व रायगढ़ में कोरोना संक्रमित की मौत
देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। 24 घंटे में 370 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव और रायगढ़ में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हो चुकी है।
गरियाबंद में एक साथ 39 कोरोना पॉजिटव मरीज मिले
इधर गरियाबंद में एक साथ 39 कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, इन सभी स्टूडेंट्स को क्वारंटाइन कर इलाज शुरू कर दिया गया है। स्टूडेंट्स की जांच कर रहे डॉक्टर के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन कर इलाज कियाी जा रहा है। सावधानी बरतने की अपील भी की गई है।
कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1260 पर पहुंची
वहीं बीते एक सप्ताह की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 1259 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1260 पर पहुंच गई है। इन आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 7.51 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। इनमें सबसे अधिक 41 नए मरीज रायपुर में मिले हैं।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?
कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन किए जाने की मांग की गई है। मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि यदि सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो अस्पताल पहुंचकर कोरोना की जांच करवाएं।
4926 सैंपलों की हुई जांच, पाजिटिविटी दर 7.51%
मुंगेली 2
नारायणपुर 12
गौरेला-पेंड्रा मरवाही 3
बालोद 4
जशपुर 4
दंतेवाड़ा 4
कबीरधाम 7
कोरबा 7
जांजगीर-चांपा 7
बलरामपुर 8
रायगढ़ 9
बलौदाबाजार 11
महासमुंद 13
बीजापुर 13
कॉर सेमरा 16
कोरिया 18
धमतरी 20
सरगुजा 23
राजनांदगांव 26
सूरजपुर 26
दुर्ग 29
गरियाबंद 29
बिलासपुर 34
रायपुर 41
यह भी पढ़ें- MP School Holiday 2023-24 : स्कूलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित, आदेश जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें