Gariaband Road Accident: गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र (Devbhog Police Station Area) में एक हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आया है, जिसने जिले को झकझोर कर रख दिया है। यह दर्दनाक घटना उरमाल गांव (Urmala Village) के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे। टक्कर के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी सांसें चल रही थीं, लेकिन एम्बुलेंस (Ambulance) के देरी से पहुंचने के कारण उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाया।
40 मिनट तक तड़पते रहे घायल, एम्बुलेंस नहीं आई समय पर
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा (108 Ambulance Service) को कॉल किया, लेकिन नजदीकी अस्पताल अमलीपदर (Amlipadar Hospital) में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। इस कारण करीब 17 किलोमीटर दूर से एंबुलेंस को बुलाया गया, जिसे आने में 40 मिनट लग गए। तब तक तीनों घायलों की हालत बिगड़ चुकी थी और उन्हें अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित (Declared Dead) कर दिया।
मृतकों में पंचायत सचिव, पूर्व प्रतिनिधि और ग्रामीण युवक शामिल
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान छबि नायक (Chhabi Nayak) पंचायत सचिव, गणपति नायक (Ganpati Nayak) पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, और महेश कश्यप (Mahesh Kashyap) मुखागुड़ा निवासी युवक के रूप में हुई है। यह सभी एक ही बाइक पर सवार थे और किसी काम से बाहर निकले थे।
हादसे के बाद थाना प्रभारी फैजुल हुडा शाह (TI Faizul Huda Shah) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि फरार वाहन की पहचान वाहन नंबर CG 23N 6737 के आधार पर की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वाहन मालिक और चालक को पकड़ लिया जाएगा।
गरियाबंद की सड़कों पर बेखौफ दौड़ते वाहन
इस हादसे के साथ ही गरियाबंद जिले में पिछले 17 महीनों में सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में मरने वालों की संख्या 34 पहुंच चुकी है। आंकड़े साफ बताते हैं कि जिले में यातायात नियमों की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही लोगों की जान ले रही है।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने बदला अपना फैसला: अब गर्मी की छुट्टियां पहले की तरह ही रहेंगी लागू, वापस लिया पूर्व आदेश