Advertisment

छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर: ट्रक ने सरपंच पद की महिला प्रत्याशी को रौंदा, हादसे में कुसुमा चंद्राकर की मौत

CG Gariaband Sarpanch Candidate Accident: छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, ट्रक ने सरपंच पद की महिला प्रत्याशी को रौंदा, हादसे में कुसुमा चंद्राकर की मौत

author-image
Harsh Verma
CG Gariaband Sarpanch Candidate Accident

CG Gariaband Sarpanch Candidate Accident: गरियाबंद जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरपंच पद की प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

तेज रफ्तार ट्रक ने कुसुमा को रौंदते हुए गुजरते हुए घटना को अंजाम दिया, और हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। यह घटना देवभोग थाना क्षेत्र के तहत हुई।

पति के साथ बाइक पर जा रही थीं कुसुमा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साहस खोल की निवासी कुसुमा चंद्राकर अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक पर सवार होकर ओडिशा की ओर जा रही थीं।

जब वे मोड़ पर पहुंचे, तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक अचानक आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने कुसुमा को कुचलते हुए निकल गया।

Advertisment
कुसुमा कोड़की पारा पंचायत से सरपंच पद की थीं उम्मीदवार 

इस हादसे में कुसुमा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कुसुमा कोड़की पारा पंचायत से सरपंच पद की उम्मीदवार थीं।

पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है, और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: स्‍कूलों का बदला समय: दिन में फिर से पड़ने लगी गर्मी, बिलासपुर जिले में बदला स्‍कूल्‍स का समय, देखें नया शेड्यूल

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ वक्‍फ बोर्ड: प्रदेश में वक्‍फ बोर्ड की संपत्तियों का किया जाएगा सर्वे, सभी मुतवल्लियों को लिखा पत्र

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें