Advertisment

CG Police Transfer List: गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, थाना प्रभारी सहित कई अधिकारियों का हुआ तबादला

CG Police Transfer List 2025 : गरियाबंद जिले में पुलिस विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए थाना प्रभारी सहित 21 अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Police Transfer List 2025

CG Police Transfer List 2025

CG Police Transfer List 2025: गरियाबंद ज़िले में पुलिस विभाग के अंदर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी स्थानांतरण आदेश में थाना प्रभारी समेत कई निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और प्रआर (प्रधान आरक्षक) के तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Advertisment

प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है स्थानांतरण

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है, उन्हें नवीन पदस्थापना स्थल पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक तैनात किया जाएगा। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण सुनिश्चित करना है। इस सूची में कुल 43 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं, जिनमें से कुछ का इंट्रा-थाना तबादला किया गया है जबकि कुछ को अन्य थानों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

थाना शोभा के प्रभारी निरीक्षक को हटाया गया

इस तबादला सूची में सबसे प्रमुख बदलाव थाना शोभा में देखने को मिला है। वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह धुरवे को रक्षित केंद्र गरियाबंद स्थानांतरित किया गया है, जबकि उनकी जगह उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर गंगवाल को थाना मैनपुर से लाकर थाना शोभा का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, उप निरीक्षक जय प्रकाश नेताम को रक्षित केंद्र गरियाबंद से थाना फिंगेश्वर भेजा गया है।

सहायक उप निरीक्षकों और प्रधान आरक्षकों में भी बदलाव

स्थानांतरण सूची में कई सहायक उप निरीक्षक (ASI) और प्रधान आरक्षक (Head Constables) भी शामिल हैं। उदाहरण के लिए, सउनि संतराम साहू को थाना पाण्डुका से थाना गरियाबंद, जबकि सउनि मोहन ठाकुर को थाना छुरा से थाना गरियाबंद में स्थानांतरित किया गया है।

Advertisment

इसी प्रकार महिला पुलिसकर्मियों का भी तबादला किया गया है। महिला प्रआर श्रीमती सविता खरे को थाना राजिम से थाना देवभोग भेजा गया है, वहीं महिला प्रआर श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव को थाना देवभोग से थाना राजिम स्थानांतरित किया गया है।

[caption id="attachment_912157" align="alignnone" width="1208"]CG Police Transfer List 2025 CG Police Transfer List 2025[/caption]

[caption id="attachment_912156" align="alignnone" width="1096"]CG Police Transfer List 2025 CG Police Transfer List 2025[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG PRO Attacked: छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक पर हमला, अधिकारी संघ ने CM से की सख्त कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें:  MP Brijmohan Agrawal: सांसद बृजमोहन अग्रवाल को संसद की प्राक्कलन समिति में मिली बड़ी जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ CG Police Transfer 2025 गरियाबंद Gariaband Police Transfer News Chhattisgarh Police Transfer List 2025 Gariaband Police News CG Police Officer Posting Raipur Police Transfer Update SHO Transfer in Chhattisgarh Inspector Jay Singh Dhurwe transfer Gariaband SP Orders Chhattisgarh Law and Order Update CG Police Posting News Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें