Advertisment

गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार के गुप्त चेंबर से 27 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Gariaband Ganja Smuggling: गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार के गुप्त चेंबर से 27 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार के गुप्त चेंबर से 27 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Gariaband Ganja Smuggling: गरियाबंद जिले में फिंगेश्वर पुलिस (Fingeshwar Police) ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों (Ganja Smugglers) को धर दबोचा। उनकी कार से 27 किलो गांजा (27 Kg Ganja) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय आर्य (Ajay Arya) और पवन (Pawan), दोनों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) निवासी तथा फिरोज (Firoz), महाराष्ट्र (Maharashtra) निवासी के रूप में हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मरीज की निजता का उल्लंघन: ऑपरेशन के दौरान प्रसूता महिला का नग्न वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ओडिशा से पड़ोसी राज्यों में सप्लाई

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह ओडिशा (Odisha) से गांजा लेकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सप्लाई करने का काम कर रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए कार में एक विशेष गुप्त चेंबर बनाया गया था, जिसमें गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

मुखबिर से मिली सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, वे कार भगाने लगे, लेकिन सतर्क जवानों ने उन्हें तुरंत रोक लिया। तलाशी के दौरान कार में छिपा गांजा बरामद किया गया और तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

फिंगेश्वर पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। आशंका है कि यह गिरोह लंबे समय से ओडिशा से गांजा लाकर पड़ोसी राज्यों में खपाने का काम कर रहा था। पुलिस अब इनके नेटवर्क और सप्लाई चेन में जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Balrampur News: स्वामी आत्मानंद स्कूल में दूषित पानी से दर्जनों बच्चे पीलिया से बीमार, प्रिंसिपल पर लापरवाही के आरोप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें