Advertisment

Superintendent Suspended: गरियाबंद बालिका होस्‍टल में पुरुषों को एंट्री, शिकायतकर्ता की हत्‍या से जुड़े तार; सस्‍पेंड

CG Superintendent Suspended: गरियाबंद जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका अमिता मेढे को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई छात्रावास संचालन में लापरवाही, नियमों की अनदेखी और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते की गई है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Superintendent Suspended

CG Superintendent Suspended

CG Superintendent Suspended: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका अमिता मेढे को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई छात्रावास संचालन में लापरवाही, नियमों की अनदेखी और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते की गई है।

Advertisment

बता दें कि बीते फरवरी माह में अधीक्षिका के खिलाफ शिकायतें मिलने पर कलेक्टर ने दो डिप्टी कलेक्टरों (CG Superintendent Suspended) की जांच टीम गठित की थी। जांच में सामने आया कि अमिता मेढे ने छात्रावास परिसर में पुरुषों को प्रवेश की अनुमति दी और निजी रूप से अपने पति और देवर का जन्मदिन भी वहीं मनाया। इसके अलावा विद्यालय की सामग्री खरीद में भी नियमों का पालन नहीं किया गया और आर्थिक गड़बड़ियों के प्रमाण मिले।

डीपीआई ने जारी किया निलंबन आदेश

कलेक्टर द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षिका (CG Superintendent Suspended) के निलंबन की अनुशंसा की गई, जिसे लोक शिक्षण संचालनालय ने स्वीकारते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

CG Superintendent Suspended

शिकायतकर्ता की हत्‍या से जुड़ रहे तार

मालूम हो कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत करने वाली महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की 12 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। ओमिका ने अधीक्षिका द्वारा पुरुषों को छात्रावास परिसर में प्रवेश देने और वित्तीय गड़बड़ियों का विरोध किया था। इसके चलते उसका अधीक्षिका से विवाद हुआ था।

Advertisment

ओमिका के परिजनों का आरोप है कि अधीक्षिका ने उसके पति को उसके खिलाफ भड़काया, जिससे आक्रोशित होकर सोहन साहू ने ओमिका की हत्या कर दी। दोनों ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था और जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन अधीक्षिका से विवाद के बाद परिस्थितियां अचानक बदल गईं।

ये खबर भी पढ़ें: Raipur Thana Suicide Attempt: थाने पहुंचे युवक से पुलिस ने पूछा क्‍या काम है? उसने कहा-मरना चाहता हूं और काट लिया गला..

CG Superintendent Suspended

आदिवासी विकास परिषद ने की निष्पक्ष जांच की मांग

17 अप्रैल को आदिवासी विकास परिषद ने जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम और संजय नेताम के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए इस हत्या को एक गहरी साजिश बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। परिषद का कहना है कि यह हत्या विद्यालय में चल रही गड़बड़ियों और विवाद से जुड़ी हुई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: GPM Road Accident: दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे यात्रियों से भरा छोटा हाथी पलटा, 20 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

Gariaband Kasturba Gandhi Girls School Superintendent suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें