/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Superintendent-Suspended.webp)
CG Superintendent Suspended
CG Superintendent Suspended: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका अमिता मेढे को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई छात्रावास संचालन में लापरवाही, नियमों की अनदेखी और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते की गई है।
बता दें कि बीते फरवरी माह में अधीक्षिका के खिलाफ शिकायतें मिलने पर कलेक्टर ने दो डिप्टी कलेक्टरों (CG Superintendent Suspended) की जांच टीम गठित की थी। जांच में सामने आया कि अमिता मेढे ने छात्रावास परिसर में पुरुषों को प्रवेश की अनुमति दी और निजी रूप से अपने पति और देवर का जन्मदिन भी वहीं मनाया। इसके अलावा विद्यालय की सामग्री खरीद में भी नियमों का पालन नहीं किया गया और आर्थिक गड़बड़ियों के प्रमाण मिले।
डीपीआई ने जारी किया निलंबन आदेश
कलेक्टर द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षिका (CG Superintendent Suspended) के निलंबन की अनुशंसा की गई, जिसे लोक शिक्षण संचालनालय ने स्वीकारते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gariyaband-Superintendent-Suspended-238x300.webp)
शिकायतकर्ता की हत्या से जुड़ रहे तार
मालूम हो कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत करने वाली महिला नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की 12 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। ओमिका ने अधीक्षिका द्वारा पुरुषों को छात्रावास परिसर में प्रवेश देने और वित्तीय गड़बड़ियों का विरोध किया था। इसके चलते उसका अधीक्षिका से विवाद हुआ था।
ओमिका के परिजनों का आरोप है कि अधीक्षिका ने उसके पति को उसके खिलाफ भड़काया, जिससे आक्रोशित होकर सोहन साहू ने ओमिका की हत्या कर दी। दोनों ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था और जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन अधीक्षिका से विवाद के बाद परिस्थितियां अचानक बदल गईं।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur Thana Suicide Attempt: थाने पहुंचे युवक से पुलिस ने पूछा क्या काम है? उसने कहा-मरना चाहता हूं और काट लिया गला..
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Superintendent-Suspended-300x189.webp)
आदिवासी विकास परिषद ने की निष्पक्ष जांच की मांग
17 अप्रैल को आदिवासी विकास परिषद ने जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम और संजय नेताम के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए इस हत्या को एक गहरी साजिश बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। परिषद का कहना है कि यह हत्या विद्यालय में चल रही गड़बड़ियों और विवाद से जुड़ी हुई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ये खबर भी पढ़ें: GPM Road Accident: दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे यात्रियों से भरा छोटा हाथी पलटा, 20 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
हमारे पेज को फॉलो करें...
हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें