/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-146-2_1761978640online-video-cutter.com3-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
PM Modi Raipur Visit Live
PM Modi Raipur Visit Live : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है और मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। पीएम मोदी ने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा।
उन्होंने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस मौके पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय, रघुराज जी और संत गुरु घासीदास को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। नेताओं और आम लोगों को गमछा तक लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क की गई थी। उन्होंने एक बच्चे को गले लगाकर स्नेह जताया और पद्म विभूषण तीजन बाई व लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना।
नवा रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे, लोकार्पण कार्यक्रमों और राज्योत्सव समारोह की खास झलकियों से जुड़ी हर अहम जानकारी सिलसिलेवार जानिए..
नक्सलवाद पर पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर एक महत्वपूर्ण भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास, नक्सलवाद पर कड़ी निंदा और भारतीय सुरक्षा बलों की सफलता की सराहना की। पीएम मोदी ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत अब नक्सलवाद और आतंकवाद की कमर तोड़ रहा है। कभी यह राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था, लेकिन अब यही राज्य समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन चुका है।
04:35 PM
14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण– पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 25 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने छत्तीसगढ़ को बनाया था और आज यह राज्य विकास के वृक्ष के रूप में फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को लोकतंत्र का नया मंदिर- नई विधानसभा मिल रही है, जो आने वाले समय में प्रगति का प्रतीक बनेगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है और यहां के युवाओं की एक नई पीढ़ी विकास की नई रोशनी देख रही है।
04:25 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था, तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था, लेकिन अब 40 हजार किलोमीटर तक सड़कों का नेटवर्क बिछ चुका है। पिछले 11 सालों में नेशनल हाईवे का बड़ा विस्तार हुआ है और नए एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर से बिलासपुर की यात्रा अब पहले से काफी कम समय में पूरी हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ सिर्फ कच्चे माल के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने डॉ. रमन सिंह को राज्य में विकास की मजबूत नींव रखने का श्रेय भी दिया।
[caption id="attachment_924195" align="alignnone" width="1176"]
पीएम मोदी ने कहा कि नई रोशनी दिख रही है।[/caption]
04:20 PM
मोदी बोले- छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहनी मन ल जय जोहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर कहा, “छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल जय जोहार।” उन्होंने राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर सभी नागरिकों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि 25 साल का एक कालखंड पूरा हुआ है और अब अगले 25 वर्षों के नए युग का सूर्योदय हो रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने मोबाइल की फ्लैश जलाकर इस नए सफर की शुरुआत को प्रतीकात्मक रूप में मनाएं- “आपकी हथेली में नए सपनों का सूरज उग गया है।”
[caption id="attachment_924194" align="alignnone" width="1110"]
पीएम बोले-भाई-बहनी, लइका, सियानों को हाथ जोड़ कर जय जोहर।[/caption]
04:12 PM
PM मोदी ने सोनिया को सौंपी आवास की चाबी
[caption id="attachment_924187" align="alignnone" width="1177"]
PM मोदी ने सोनिया को सौंपी आवास की चाबी[/caption]
04:00 PM
CM साय बोले- PM मोदी प्रदेश को संवार रहे हैं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे संवार रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पहले भी प्रदेश के कोने-कोने में विकास का संदेश दे चुके हैं और इस बार 14 हजार करोड़ के कार्यों की घोषणा करेंगे। इससे पहले बिलासपुर में 35 हजार करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की गई थी।
[caption id="attachment_924186" align="alignnone" width="1189"]
CM VISHNUDEO SAI[/caption]
03:35 PM
रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी
[caption id="attachment_924185" align="alignnone" width="1157"]
PM Modi Raipur Visit[/caption]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की विकास और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में रामनामी समाज के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने पीएम मोदी को मोर पंख से बनी विशेष ‘खुमरी’ पहनाई, जो रामनामी समाज की आस्था और पहचान का प्रतीक है। इस दौरान पूरे स्थल पर पारंपरिक जयकारों और सांस्कृतिक उत्साह का माहौल छा गया।
02:50 PM
पीएम ट्राइबल म्यूजियम से राज्योत्सव स्थल रवाना
[caption id="attachment_924118" align="alignnone" width="1148"]
PM MODI CG VISIT[/caption]
02:35 PM
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ म्यूजियम के बाहर जुटी हुई है। प्रोटोकॉल के तहत अंदर किसी के भी जाने पर मनाही है। इसलिए सभी सड़क किनारे बैठे पीएम के निकलने का इंतजार कर रहे हैं।
02:20 PM
पीएम मोदी ने ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन किया। म्यूजियम का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री यहां से सीधे राज्योत्सव स्थल के लिए रवाना हुए, जहां वे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
इस बीच राज्य के सभी विधायक चार बसों के जरिए राज्योत्सव स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं, जहां कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद रहेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1984544967717454198
https://twitter.com/ANI/status/1984543193791160796
02:00 PM
पीएम मोदी ट्राइबल म्यूजियम के लिए रवाना
01:45 PM
नए विधानसभा भवन में पीएम मोदी का उद्बोधन..
[caption id="attachment_924069" align="alignnone" width="1208"]
बस्तर ओलिंपिक की देशभर में चर्चा- मोदी[/caption]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बस्तर ओलिंपिक जैसी पहल आज पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है, जो छत्तीसगढ़ के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है।
पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना में छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे ऐसी व्यवस्था बनाएं जो विकसित भारत के हर राज्य के लिए आदर्श बने। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में प्रश्नों और बहस की गुणवत्ता बढ़नी चाहिए ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे। अंत में उन्होंने आह्वान किया- “हमारा एक ही लक्ष्य हो, विकसित छत्तीसगढ़, विकसित भारत।”
01:25 PM
https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_Modi-SABHA.mp4
नए विधानसभा भवन में पीएम मोदी की बड़ी बातें..
- आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए भी यह बेहद अहम पल है।
- मेरा इस भूमि से आत्मीय नाता रहा है, एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने यहां बहुत समय बिताया और यहां के लोगों से बहुत कुछ सीखा।
- मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं, और आज जब राज्य 25 साल पूरा कर रहा है, तो यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।
- 2025 भारत के लिए अमृत वर्ष है- 75 साल पहले भारत ने अपना संविधान देशवासियों को समर्पित किया था।
- इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरी मोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि देता हूं।
- तब के पिछड़े क्षेत्र से इन विभूतियों ने बाबा साहेब अंबेडकर के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
- आज इस भव्य विधानसभा भवन का लोकार्पण केवल एक इमारत का उद्घाटन नहीं, बल्कि 25 वर्षों के जनसंघर्ष और विकास यात्रा का परिणाम है।
01:00 PM
[caption id="attachment_924064" align="alignnone" width="1119"]
पीएम मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया[/caption]
[caption id="attachment_924055" align="alignnone" width="1188"]
पीएम मोदी ने मां के नाम पौधारोपण किया[/caption]
#WATCH | नवा रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/e0IfYdHlg2— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
12:40 PM
नई विधानसभा भवन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
[caption id="attachment_924041" align="alignnone" width="1086"]
Prime Minister Modi reached the new assembly building[/caption]
12:00 PM
यह रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रह्मकुमारी शांति शिखर रायपुर में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु ...
[caption id="attachment_924020" align="alignnone" width="1099"]
PM Modi Raipur Visit[/caption]
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। यह देश के लिए गर्व का विशेष दिन है।
- उन्होंने सभी राज्यों के निवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि “राज्य का विकास ही देश के विकास की नींव है।”
- मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा में ब्रह्मकुमारी जैसी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
- प्रधानमंत्री ने बताया कि वे बीते कई दशकों से इस आध्यात्मिक आंदोलन से जुड़े रहे हैं और इसके विस्तार को वटवृक्ष की तरह बढ़ते देखा है।
- उन्होंने याद किया कि 2011 में अहमदाबाद के “फ्यूचर ऑफ पावर” कार्यक्रम से लेकर 2012 में संस्था के 75 वर्ष पूरे होने तक वे कई आयोजनों में शामिल रहे।
- मोदी ने कहा कि दिल्ली आने के बाद भी आजादी के अमृत महोत्सव और स्वच्छता अभियान जैसे अभियानों में संस्थान के योगदान को नजदीक से देखा है।
- उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी संस्था की खासियत है — “यहां शब्द कम और सेवा ज्यादा है।”
- पीएम ने भावनात्मक रूप से कहा कि जानकी दीदी का स्नेह और दादी योगिनी जी का मार्गदर्शन उनके जीवन की विशेष स्मृतियों का हिस्सा रहा है।
11:30 AM
11:00 AM
10:40 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्य साईं हॉस्पिटल में बच्चों से बातचीत की। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सत्य साईं के डायरेक्टर सी श्रीनिवास भी मौजूद रहे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1984495747107340603
10:20 AM
10: 00 AM
[caption id="attachment_924021" align="alignnone" width="1124"]
लेखक विनोद कुमार शुक्ल[/caption]
https://twitter.com/BansalNews_/status/1984548878100914617
रायपुर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं अस्पताल के लिए रवाना हुए, जहां वे सफल हृदय सर्जरी वाले बच्चों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। बताया जा रहा है कि लेखक विनोद शुक्ल की तबीयत में अब सुधार है। उम्र संबंधी समस्याओं के चलते वे कुछ समय पहले रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।
https://twitter.com/ANI/status/1984478101666140333
09: 30 AM
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरूण साव सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने किया।
[caption id="attachment_923967" align="alignnone" width="1218"]
एयरफोर्स के विशेष विमान से पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे।[/caption]
[caption id="attachment_923968" align="alignnone" width="1335"]
VIJAY SHARMA AND PM MODI[/caption]
[caption id="attachment_923972" align="alignnone" width="1183"]
ARUN SAO AND PM MODI[/caption]
09: 15 AM
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai pays floral tributes at the statue of Chhattisgarh Mahatari on the occasion of Chhattisgarh Foundation Day pic.twitter.com/m4QEI8ngTN
— ANI (@ANI) November 1, 2025
08:40 AM
प्रधानमंत्री ने स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की बधाई दी।
https://twitter.com/narendramodi/status/1984456999409537118
छत्तीसगढ़ स्थापना-दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9.30 बजे रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरूण साव सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर विशेष इंतजाम किए गए थे, जहां पारंपरिक वाद्ययंत्रों और सांस्कृतिक झांकियों के साथ उनका अभिनंदन किया गया। राजधानी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर हैं। उनके आगमन के साथ ही रायपुर और नवा रायपुर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। शहरभर में जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए हैं और लोगों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर भारी उत्सुकता है। पीएम मोदी आज राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव 2025) से जुड़े कई महत्वपूर्ण आयोजनों में शामिल होंगे और राज्य को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
ये भी पढ़ें: CG Coal Ghotala: पूर्व कलेक्टर रानू साहू के करीबी की जमानत याचिका खारिज, HC ने कहा- आर्थिक अपराध गंभीर राष्ट्रीय खतरा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
ब्रह्मकुमारी शांत शिखर में पीएम मोदी को माला और खुमड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।[/caption]
मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले रास्ते में छात्रों के साथ लोगों की भीड़ रही।[/caption]
PM MODI AT RAIPUR[/caption]
चैनल से जुड़ें