रिपोर्ट- लोकेश झाड़ी
CG Forest Guard Recruitment: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में वनविभाग के वनरक्षक भर्ती मामले में एक नई धांधली सामने आई है। बता दें, जिला मुख्यालय के एजुकेशन सिटी में 16 से 20 नवंबर तक वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में 70 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट होनी थी।
इसकी जिम्मेदारी वनविभाग और इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारियो और कर्मचारियों को दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए सुबह से ही एजुकेशन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में नजर आ रहे है और अपनी पारी का इंतजार कर रहे है।
लेकिन अब देखा जा रहा है कि इसके लिए आवेदन दिए लगभग 9500 अभ्यर्थियों को दिन के साथ-साथ रात में भी फिजिकल टेस्ट करवाया जा रहा है।
नियम को ताक पर रखकर हो रहा फिजिकल टेस्ट
बता दें, वनरक्षक भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच पर्याप्त रोशनी की अवस्था में कराए जाने का प्रावधान है। यही बात भर्ती के नियमों में भी लिखा है।
लेकिन, पीसीसीएफ के इस आदेश की अवहेलना कर वनविभाग और इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी व कर्मचारी रात के अँधेरे में शनिवार को अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट कराते नजर आ रहे हैं।
DFO ने नहीं दिखाया अनुमति पत्र
हालांकि इस मामले पर क्षेत्र के जिला वन अधिकारी ने कहा, “यह फिजिकल टेस्ट रायपुर के पीसीसीएफ कार्यालय से अनुमति लेकर करवाया जा रहा।
लेकिन, जब उनसे अनुमति का पत्र माँगा गया तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक मीडिया को प्राप्त अनुमति पत्र साझा नहीं किया।”
ये भी पढ़ें: 5 बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप: आपके गेमिंग अनुभव को ले जाएंगे नेक्स्ट लेवल, कीमत 50 हजार से भी कम
अधिकारियों के द्वारा गोलमाल करने का प्लान: अभ्यर्थी
CG Forest Guard Recruitment: ऐसे में नाराज अभ्यर्थियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमने इस पद के लिए जी तोड़ मेहनत की है, लेकिन वनविभाग और इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट रात्रि में करवा रहे है, जो की गलत है।
साथ ही अभ्यर्थियों ने यह भी अटकलें लगाई हैं कि कहीं न कही वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया में अधिकारियों ने कुछ गोलमाल करने का षड्यंत्र रचा है और कुछ चुनिंदा अभ्यर्थियों से पैसे का लेनदेन करने का विचार कर रहे हैं।
हालांकि इस संबध में वनविभाग और इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है की भर्ती प्रकिया में कोई भी गड़बड़ी नहीं हो रही है।
उनका कहना है कि हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है और नियम के साथ भर्ती की प्रकिया की चल रही है।
ये भी पढ़ें: काउंटिंग में रिश्तेदारों को… Ramniwas Rawat पर Jitu Patwari के गंभीर आरोप!