Advertisment

CG Food Poisoning: शादी समारोह बना फूड पॉइजनिंग का केंद्र, बिलासपुर-कोरबा में 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरबा जिलों में शादी समारोह में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। सिम्स और मेडिकल कॉलेज में मरीज भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच। जानिए पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
CG Food Poisoning News

CG Food Poisoning News

CG Food Poisoning News: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन दो जिलों से फूड पॉइजनिंग के गंभीर मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। बिलासपुर और कोरबा जिलों में शादी समारोह में भोजन करने के बाद कुल मिलाकर 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। इनमें छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

बिलासपुर के तुर्काडीह गांव में 45 बीमार, एक की हालत नाजुक

[caption id="attachment_802579" align="alignnone" width="1077"]CG Bilaspur Food Poisoning News CG Bilaspur Food Poisoning News[/caption]

बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव में शादी समारोह के बाद फूड पॉइजनिंग (CG Food Poisoning) का बड़ा मामला सामने आया है। सतनामीपारा निवासी नीरज सांडे की बेटी की शादी में 23 अप्रैल की रात को तीन अलग-अलग गंजों में खाना बनाया गया था। शादी के अगले दिन सुबह तक 45 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। मरीजों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी और उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

डॉक्टरों के मुताबिक, एक गंज का चावल खराब था, जिससे यह संकट उत्पन्न हुआ। फिलहाल मरीजों की स्थिति स्थिर है लेकिन जागेश्वर नामक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे ICU में भर्ती किया गया है।

Advertisment

कोरबा में पैक्ड बूंदी खाने से बिगड़ी 50 लोगों की तबीयत

[caption id="attachment_802578" align="alignnone" width="1102"]CG Korba Food Poisoning News CG Korba Food Poisoning News[/caption]

इसी दिन कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव में भी एक विवाह समारोह फूड पॉइजनिंग की चपेट में आ गया। यहां पर पैक पॉलिथीन में बंटी बूंदी खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों और बड़ों की तबीयत बिगड़ने लगी।

गांव में अफरा-तफरी मच गई और 43 बच्चों समेत 6 वयस्कों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम देर रात तक इलाज में जुटी रही। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Advertisment

गर्मी में क्यों बढ़ते हैं फूड पॉइजनिंग के मामले?

गर्मियों के मौसम में फूड पॉइजनिंग (CG Food Poisoning) के मामले आमतौर पर बढ़ जाते हैं। ऊंचे तापमान पर बैक्टीरिया जैसे ई.कोलाई, सालमोनेला, स्टेफायलोकोकस और क्लॉसट्रिडियम बोट्यूलिनम तेजी से पनपते हैं, जो खाने को संक्रमित कर देते हैं। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल 60 करोड़ से ज्यादा लोग फूड जनित बीमारियों से प्रभावित होते हैं।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में ACB का बड़ा एक्शन: बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार, कोरबा में पटवारी भी पकड़ा

साफ-सफाई और सतर्कता ही है बचाव का उपाय

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए भोजन की गुणवत्ता, भंडारण, साफ-सफाई और ताजगी का ध्यान रखना जरूरी है। खासतौर पर शादी समारोह जैसे बड़े आयोजनों में फूड हैंडलिंग को लेकर लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों जिलों में जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट का इंतजार है।

Advertisment

बिलासपुर और कोरबा दोनों ही जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांवों में निगरानी बढ़ा दी है। फूड सेफ्टी अधिकारियों ने शादी समारोह के भोजन के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं। फिलहाल दोनों घटनाओं के पीड़ितों का इलाज जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  बीजापुर में सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन: 5000 जवानों ने किया घेराव, निशाने पर हिड़मा समेत कई टॉप नक्सल लीडर

chhattisgarh news CG Breaking News cg health news Bilaspur Food Poisoning Korba Food Poisoning Wedding Food Poisoning Food Safety India Marriage Function Health Issue Food Contamination India CG Viral News CG Food Poisoning News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें