हाइलाइट्स
-
एमपी ने दी 5 करोड़ मदद
-
राहत सामग्री ट्रेन दंतेवाड़ा रवाना
-
संकट में पड़ोसी राज्य साथ खड़ा
CG Flood Relief News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Flood News) के दंतेवाड़ा जिले में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश और नदी-नालों के उफान से ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है। इसी बीच, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh CM Mohan Yadav) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ को 5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही एमपी सरकार ने राहत सामग्री से भरी एक विशेष ट्रेन (Relief Train) को दंतेवाड़ा रवाना करने की तैयारी कर ली है।
‘पड़ोसी धर्म’ निभा रहा मध्यप्रदेश
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश संकट की घड़ी में पड़ोसी राज्य के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Message) की भावना भी यही है कि देश के सभी राज्य आपदा या संकट के समय एक-दूसरे का सहयोग करें। यदि आगे और जरूरत पड़ेगी तो एमपी की ओर से अतिरिक्त मदद (Additional Help) भी भेजी जाएगी।
दंतेवाड़ा में कैसे बिगड़े हालात
दंतेवाड़ा (CG Dantewada Flood Situation) जिले में बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं। खेत और घर पानी में डूब गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन, एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF Teams) लगातार प्रयास कर रही हैं। प्रभावित इलाकों में राशन, दवाइयों और पीने के पानी की सबसे ज्यादा कमी महसूस हो रही है।
ये भी पढ़ें: CG Fraud News: रायपुर में WhatsApp Wedding Card के नाम पर ऑनलाइन ठगी, बीमा सलाहकार के खाते से उड़े 4.80 लाख रुपये
राहत सामग्री सीधे पहुंचेगी प्रभावितों तक
मध्यप्रदेश से रवाना हो रही ट्रेन में हजारों पैकेट सूखा राशन, पीने का पानी, दवाइयां और कपड़े भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन सामग्रियों को सीधे गांवों और राहत शिविरों (Relief Camps) तक पहुँचाया जाएगा। इससे हजारों प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत मिलेगी।