CG Flight News: हाल ही में शुरू की गई बिलासपुर से दिल्ली की सीधी उड़ान सेवा को एलायंस एयर ने 7 दिन के भीतर ही बंद कर दिया है। कंपनी की ओर से बताया गया है की सीधी हवाई सेवा के लिए केंद्र सरकार को आवेदन दिया गया था।
अनुमति मिलने की आशा में उड़ान शुरू की गई थी लेकिन नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें: CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ से शुरू हुई दिल्ली के लिए उड़ान, जानें कितना होगा फ्लाइट का किराया और टाइमिंग?
सीधी हवाई सेवा को 3 दिन चलाने के बाद किया बंद
बिलासपुर से दिल्ली के लिए सीधे उड़ान की सेवा सप्ताह में तीन दिन दी गई थी। आज मंगलवार को यह फ्लाइट प्रयागराज होते हुए बिलासपुर पहुंची और प्रयागराज होते हुए ही आगे दिल्ली रवाना की गई। बता दें कि अधिक किराया होने के बावजूद दिल्ली बिलासपुर सीधी उड़ान को अच्छा रिस्पांस मिला था। इस फ्लाइट की नवंबर माह की सभी सीटें फुल हो गई थीं।
दिल्ली डायरेक्ट फ्लाइट बंद करने का विरोध शुरू
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सीधी उड़ान सेवा को फिर से बहाल करने की मांग की है। समिति ने कहा कि मांग के बावजूद यहां के लोगों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम
Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष
CG Bilaspur News, Bilaspur News, Bilaspur To Delhi Flight, Winter Flight Schedule, Chattisgarh News, CG News, सीजी बिलासपुर समाचार, बिलासपुर समाचार, बिलासपुर से दिल्ली उड़ान, शीतकालीन उड़ान अनुसूची, छत्तीसगढ़ समाचार, सीजी समाचार